28 और 29 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे जापान दौरा

नई दिल्ली:- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में होने वाली शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस महीने के अंतिम दिनों में जापान की यात्रा पर जायेंगे। हम आपको बता दें कि भारत और जापान के बीच यह बैठक सालाना आयोजित की जाती है।

नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने जापान से रिश्ते सुधारने पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है, क्योकि वह जानते हैं कि जापान का तकनीकी के मामले में कोई जवाब नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार दोनों नेता बीते चार साल में हुए सभी समझौतों की समीक्षा करेंगे।

विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे 13वें भारत-जापान सालाना बैठक में हिस्सा लेंगे। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह पांचवी बैठक होगी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय, वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में हिन्द महासागर में शांति बनाये रखने और चीन की बढ़ती दादागिरी को रोकने पर भी बात होगी।

हम आपको याद दिला दें कि जब पिछले साल जापानी प्रधानमंत्री भारत आये थे तो उन्होंने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रैन की नींव रखी थी और इस परियोजना के लिए जापान ने भारत को 0.1 फीसदी की ब्याज पर 88 हजार करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की थी। अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जापान भारत के लिए कितना अहम साझेदार है।

जापान भारत का हर मुद्दे पर समर्थन कर रहा है चाहे वह संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्य्ता का मुद्दा हो या एनएसजी में भारत की दावेदारी का जापान हर मुद्दे पर कंधे-से-कंधा मिलाकर साथ चल रहा है। हम आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच में होने वाले मालाबार युद्ध अभ्यास में भी जापान 2015 से शामिल हो चुका है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुनिया का पहला जैविक राज्य घोषित हुआ सिक्किम

Next Story

आर्टिफिशियल चंद्रमा से जगमगायेगा चीन

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…