नई दिल्ली: सेना पर अश्लीलता फैलाने वाले एकता कपूर जैसे बॉलीवुड कलाकारों के लिए अब सरकार ने शिकंजा कसा है।
एकता कपूर की XXX जैसी अश्लील फ़िल्म के बाद सेना पर अब कोई भी आपत्तिजनक फ़िल्म बनाने में कत राएगा। क्योंकि अब मोदी सरकार ने इसके लिए पाबंदी लगाने का प्लान तैयार किया है।
केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है जिसमें निर्देश देते हुए कहा गया है कि “सेना के विषय पर किसी भी फिल्म या डाक्यूमेंट्री फ़िल्म या वेब सीरीज के प्रसारण से पहले रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र NOC लेंगे सभी प्रोडक्शन हाउस।”
Ministry of Defence has written to Central Board of Film Certification, MeITY & Ministry of I&B to advise production houses to obtain No Objection Certification from MoD before the telecast of any film/documentary/web series on Army theme: Sources pic.twitter.com/9EZhlaXBID
— ANI (@ANI) July 31, 2020
एकता कपूर नें यूं किया सेना का अपमान :
एक्ट्रेस एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी के एक हाल के शो XXX 2 ने अवैध संभोग में सेना की वर्दी को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। शो के एक सीन में एक लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी को अपने डॉक्टर के साथ सेक्स करते दिखाया गया है जिसमे वह डॉक्टर से कहती है कि उसके पति को सिर्फ दारु पीने व अपने साथी अफसरों के साथ रहने में मजा आता है।
आगे शो में दिखाया गया था कि कैसे वह महिला डॉक्टर को अपने पति की आर्मी ड्रेस पहनाती है (जो वर्दी अपने आप में शौर्य का प्रतीक है) और अपने पति की तरह उसे बर्ताव करने को बोलती है। फिर फूहड़ता की सभी हदे पार करते हुए वह कामुखता से उसकी आर्मी की शर्ट को उतार देती है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’