कर्नाटक में ‘राजीव गांधी नागरहोल नेशनल पार्क’ का नाम केएम करियप्पा के नाम पर हो, BJP सांसद ने लिखा पत्र

नई दिल्ली: असम के बाद अब कर्नाटक में भी राजीव गांधी के नाम पर बने नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान के नाम को बदलने की मांग की गई है।

कोडागु से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने कर्नाटक के वन मंत्री उमेश वी कट्टी को पत्र लिखकर ‘राजीव गांधी नागरहोल नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर ‘एफएम केएम करियप्पा नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व’ करने का अनुरोध किया है। 

इस पत्र में सांसद कहते हैं, “भारत में 103 राष्ट्रीय उद्यानों में से तीन पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नाम पर हैं, जिसमें नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व शामिल हैं, जो कर्नाटक राज्य के मैसूर और कोडागु जिले के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसके अलावा, देश के कई अन्य राष्ट्रीय उद्यानों में नेहरू-गांधी परिवार के नाम हैं।”

नामकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा शुरू किए गए अभियान का जिक्र करते हुए पत्र में कहा गया है कि कोडागु जिले के नागरिकों द्वारा एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है कि नागरहोल टाइगर रिजर्व का नाम भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के महान पुत्र के नाम पर रखा जाए।

पत्र में जन भावनाओं का भी जिक्र है जिसमें कहा गया है कि कोडागु जिले के अधिकांश लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मुझे खुशी होगी यदि राजीव गांधी नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर एफएम केएमसी करियप्पा नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व किया जा सकता है, जो उनके द्वारा सेना में प्रदान की गई उल्लेखनीय और निस्वार्थ सेवा के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

देश में 75 हजार हेक्टेयर जमीन पर की जाएगी जड़ी-बूटियों की खेती, यूपी महाराष्ट्र से होगी शुरुआत

Next Story

दुनिया में सिर्फ दो जाति है- अमीर व गरीब इसलिए आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम

Latest from करंट अफेयर्स

उत्तराखंड के ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर होगा ‘रामगंगा नेशनल पार्क’, मोदी सरकार की घोषणा

नैनीताल: उत्तराखंड के मशहूर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी अब बदल जाएगा। नया नाम…

100% दिन की ऊर्जा जरूरत सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला रेलवे स्टेशन बना चेन्नई सेंट्रल, PM ने जताई खुशी

चेन्नई: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के…