हाल ही में समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले EPFO नें सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाईयों के बाद निजी क्षेत्र की कंपनियों से उनके यहाँ कार्यरत SC/ST कर्मचारियों का डेटा मांगा गया है।
इसके अलावा SC/ST कर्मियों का कुल रोजगार में अनुपात क्या है ? अब इस तरह के जातिगत डेटा मांगने के पीछे सरकार या मंत्रालय का उद्देश्य क्या है इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है, रिपोर्ट अनुसार इस सर्वे का हिस्सा सरकार की थिंक टैंक संस्था नीति आयोग भी है जिसके प्रधानमंत्री ख़ुद अध्यक्ष होते हैं । जबकि राजीव कुमार वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं ।
Against job reservation in private sector, says Niti Ayog VC https://t.co/2n1SkAQg9g
— India NewsWaver (@ENIN_NewsWaver) October 17, 2017