पटना (बिहार): कंगना रनौत की ऑफिस तोड़ने पर सुशांत सिंह का परिवार भी उद्धव सरकार से खफा है।
मुंबई पीओके वाले बयान के बाद अभिनेत्री कंगना राणावत व शिवसेना के बीच जुबानी जंग तो ठंडी गई थी आज मुंबई में बीएमसी ने उनके मणिकर्णिका फिल्म ऑफिस को भी तोड़ दिया इस कार्रवाई पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने भी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की कड़ी निंदा की है।
सुशान्त की बहन स्वेता सिंह कीर्ति ने उद्धव ठाकरे सरकार को फटकारते हुए कहा कि “हे भगवान ! यह किस तरह का गुंडा राज है ? इस तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।”
आगे कीर्ति ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की माँग करते हुए कहा कि “क्या महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन इस अन्याय का जवाब हो सकता है ? राम राज को फिर से स्थापित करें। हम राम राज्य की मांग करते हैं।”
आज घर टूटा कल घमंड टूटेगा:
वहीं बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे सरकार को फिर चुनौती दी है। नए बयान में उन्होंने कहा कि “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने फ़िल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ा है। बहुत बड़ा काम किया है आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा नहीं। वक्त का पहिया है हमेशा एक जैसा नहीं रहता।”
अयोध्या ही नहीं कश्मीर पर भी फ़िल्म बनाउंगी:
आगे कंगना ने कहा था कि “क्या सोचते हो तुमने बहुत बड़ा एहसान किया है मेरे पर क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों साथ क्या हुआ है लेकिन आज मुझे महसूस हुआ। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि अयोध्या पर ही नहीं मैं कश्मीरी पंडितों पर में फिल्म बनाऊंगी। मैं मेरे साथ किया तो किया अब मैं पूरे देश को जगाने आई हूं।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’