UN के गलियारे में मौजूद है 11 शताब्दी की सूर्य मूर्ति, आगंतुकों के लिए बनी है आकर्षण

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र के गलियारे में एक प्राचीन सूर्य मूर्ति आज भी विद्यमान है जो हमारी कलात्मक अतीत को दर्शाती है।

संयुक्त राष्ट्र में यह रीति रही है कि इसके अंतर्गत आने वाले देश अपने देश की कोई विशिष्ट कलात्मक वस्तु संयुक्त राष्ट्र को उपहार स्वरूप देते हैं। 

इसी क्रम में 28 जुलाई, 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सूर्य देवता की विशेष मूर्ति संयुक्त राष्ट्र को उपहार स्वरूप दिया था।

संयुक्त राष्ट्र में उपस्थित, भारतीय इतिहास और विरासत के बहुमूल्य अंश को साझा करते हुए यहां भारत के स्थायी राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने मूर्ति की भव्यता व विशिष्टता का वर्णन किया है।

कमल और 7 घोड़ों वाले रथ पर उषा और छाया के साथ, सूर्य देव की 11वीं शताब्दी की यह भव्य मूर्ति संयुक्त राष्ट्र के गलियारे को सुशोभित करती है। यह मूर्ति आने जाने वालों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भट्ट ब्राह्मणों समेत 39 जातियों को OBC में शामिल कर सकती है योगी सरकार, आयोग देगा संस्तुति

Next Story

दिल्ली: खजूरी खास में मुठभेड़ में दो अपराधी आमिर व रमजान ढेर

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…