लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ वाली सरकार ने टी -20 विश्वकप के दौरान भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य पुलिस ने प्रदेश के चार जनपदों में ऐसे सात व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब इन पर देशद्रोह की धारा भी लगाई जाएगी। साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी कोई ऐसी वारदात हो जिसमें देश के खिलाफ कार्य किया जा रहा हो तो उसमें भी राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करें।
बुधवार को पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दिनाँक 24 अक्टूबर को भारत एवं पाकिस्तान के मध्य हुए T-20, विश्वकप क्रिकेट मैच के उपरान्त कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय टीम के विरुद्ध असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग कर देश विरोधी टिप्पणी करते हुए शांति व्यवस्था भंग की गयी है। इस संदर्भ में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आगरा, बरेली, बदायूँ एवं सीतापुर में 05 अभियोग पंजीकृत कर 07 व्यक्तियों को नामजद किया गया है जिसमें 05 व्यक्ति हिरासत में लिए गये हैं।
पुलिस ने यह भी कहा कि इन अभियोगों में विवेचना प्रचलित है, साक्ष्यों के अनुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
गौरतलब है कि भारत – पाकिस्तान के मैच का नतीजा आने के बाद कुछ शहरों में पाकिस्तान के समर्थन में भारत विरोधी नारेबाजी हुई। कई जगहों पर लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाले, तो कहीं आतिशबाजी की घटना हुई।