पाकिस्तान में हजारों सुन्नियों ने निकाली शिया विरोधी रैली, जिन्ना की कब्र पर लगाएं ‘काफ़िर’ के नारे

करांची (पाक): पाकिस्तान में अब शिया व सुन्नी मुसलमानों के बीच भेदभाव काफी बढ़ गया है।

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को सुन्नी चरमपंथियों से जुड़े प्रदर्शनकारियों सहित हजारों शिया विरोधी प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली। इससे आशंका जताई जा रही है कि ये विरोध प्रदर्शन 2 समूहों के बीच बढ़ते तनाव एक नए दौर में सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दे सकते हैं।

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि पिछले महीने एक आशूरा जुलूस के टेलीविज़न प्रसारण के बाद, मौलवियों और प्रतिभागियों ने कथित रूप से ऐतिहासिक इस्लामिक महापुरुषों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद  पाकिस्तान में प्रमुख शिया नेताओं के खिलाफ ईश निंदा के आरोपों लगे थे और इसी तनाव का नतीजा ये शिया विरोधी रैली निकाली गई।

Anti Shiite Railly in Karachi, PC AFP

शुक्रवार के प्रदर्शन में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की कब्र के पास हजारों प्रदर्शनकारियों की रैली देखी गई, लोगों ने “काफिरों” और “अल्लाह सबसे बड़ा है” के नारे लगाए। इस्लामिक जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम राजनीतिक दल के एक बयान में कारी उस्मान ने कहा, “हम किसी भी तरह की बदनामी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

प्रदर्शनकारियों के साथ चरमपंथी शिया गुट सिपाह-ए-सहाबा के बैनर थे, जो वर्षों से सैकड़ों शियाओं की हत्या से जुड़े हैं। ईश-निंदा रूढ़िवादी पाकिस्तान में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है, जहां कानून इस्लाम या इस्लामी महापुरुषों का अपमान करने के लिए किसी को भी मौत की सजा दे सकता है।

पाकिस्तान में दशकों से सांप्रदायिक हिंसा भड़कती और फूटती रही है, जिसमें घरेलू विरोधी शिया उग्रवादी गुटों ने धर्मस्थलों पर बमबारी की थी और जुलूसों को निशाना बनाया गया था। पिछले दशक में हजारों लोग मारे गए थे।

जुलाई 2015 में इस अपराध की शुरुआत तब हुई जब प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-झांगवी (LeJ) का प्रमुख मलिक इशाक 13 साथी आतंकवादियों के साथ पुलिस के साथ गोलाबारी में मारा गया। गोलीबारी ने शियाओं को निशाना बनाने वाली हिंसा में एक प्रमुख शक्ति LeJ के शीर्ष नेतृत्व का सफाया कर दिया, जो पाकिस्तान की 220 मिलियन आबादी का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा हैं।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता पॉर्न साइट को फॉलो करते पकड़े गए, राजदूत पॉर्न लाइक करता पकड़ा गया

Next Story

आर्थिक आरक्षण के लिए दलित युवा ने शुरू की प्रधानमंत्री कार्यालय की पैदल यात्रा !

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…