कश्मीर: कश्मीर पर आज एक आतंकी घटना में वायरल हुई बच्चे की फोटो को लेकर दिन भर सोशल मीडिया पर प्रोपेगंडा फैलाया जाता रहा है .
कश्मीर ब्लीड्स के हैशटैग तले चले इस ट्रेंड को वर्ल्डवाइड ट्रेंड में दूसरे स्थान पर जगह मिली है जिसमे कश्मीर में भारतीय सेना को एक कातिल के रूप में दिखाया गया है. गौर करने वाली बात है कि इस ट्रेंड को आगे बढ़ाने में पाकिस्तान स्थित यूजर का बड़ा योगदान रहा है.
परन्तु ट्रेंड का ध्यान से अध्यन करने पर हमारी टीम को कुछ अलग ही किस्सा पता चला. ट्रेंड पर क्लिक करने पर हमने पाया कि हर दूसरा ट्वीट भारत के मुस्लिमो द्वारा किया जा रहा है.
इतना ही नहीं कश्मीर से आने वाले कांग्रेसी नेता सलमान निज़ामी ने मरने वाले कश्मीरी के घरवालों की आड़ लेते हुए सारा आरोप सेना पर ही मढ़ डाला. उन्होंने लिखा कि ऐसे में हम इन्हे बन्दुक उठाने पर विवश नहीं रहे है?
Can there anything more heart searing than this? The dead body & the child define life in #Kashmir. Will this child grow up normal? Family clearly said it’s the forces. Are we not forcing him to take gun? Let justice prevail. Stop extra judicial killings at once! #Sopore pic.twitter.com/U7IeTLkd7y
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) July 1, 2020
ऐसे ही एक ट्वीट में अलीगढ के मो. दानिश ने सेना के बर्ताव पर सवाल उठाते हुए भारत को ही कठघरे में खड़ा करते हुए लिखा “कश्मीर के सोपोर में क्रॉस फायरिंग के दौरान एक निर्दोष को गोली मार दी और उसके सीने पर सेना का जवान चढ़ गया, उसे हॉस्पिटल न ले जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। एक आतंकी के साथ भी ऐसा बर्ताव नहीं किया जाता जैसे कश्मीरी नागरिकों पर ज़ुल्म किया जा रहा है।”
वही उत्तर प्रदेश के मो. कामिल ने लिखा “कश्मीर के सोपोर में क्रॉस फायरिंग के दौरान एक निर्दोष को गोली मार दी और उसके सीने पर सेना का जवान चढ़ गया, उसे हॉस्पिटल न ले जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। एक आतंकी के साथ भी ऐसा बर्ताव नहीं किया जाता जैसे कश्मीरी नागरिकों पर ज़ुल्म किया जा रहा है। ”
कश्मीर के सोपोर में क्रॉस फायरिंग के दौरान एक निर्दोष को गोली मार दी और उसके सीने पर सेना का जवान चढ़ गया, उसे हॉस्पिटल न ले जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। एक आतंकी के साथ भी ऐसा बर्ताव नहीं किया जाता जैसे कश्मीरी नागरिकों पर ज़ुल्म किया जा रहा है। #KashmirBleeds pic.twitter.com/nzt82riSoh
— Mohd Danish Alig (@007MdDanishalig) July 1, 2020
आगे अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक मुस्लिम छात्रा ने आतंकियों के लिए अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा कि कश्मीर पर अगर आप मानव अधिकारों के लिए बोलने को आप राजनितिक समझते हो तो आपकी शिक्षा पर आपको शर्म आनी चाहिए.
If you think it’s too political to talk about Kashmir… I’m sorry for the concept of humanity you carry in your head. Shame on your education.
#KashmirBleeds— just.A.nam.e (@Anam04239385) July 1, 2020
भारतीय मुस्लिमों द्वारा भारतीय सेनाओ पर उठाये गए सवालो की फेहरिस्त यहीं तक नहीं थमती है . हज़ारो की तादाद में दागे गए इन ट्वीट से भला भारत के भारत के लोग व संस्थाए क्या समझेगी?
अर्जे कश्मीर पर ज़ुल्म की इंतेहा
चार शू शाम ए गम हू बहू कर्बला !!@ProfSaif_ @AbdulWahid786t @MunawwarRana @mebub24 @ZairaWasimmm @mobeen9639 @adamansari0 @Rekhta @sm2pk @ProfNoorul @ISRARTYAGI8@mk_3465 @ParwezMansuri3@TSP_President#KashmirBleeds #KashmirBleeds pic.twitter.com/gKfR6TSsgH— Mohd kamil 🙃🙃 (@mk_3465) July 1, 2020
इस्लामॉफ़ोबिया का कुछ दिन पहले बिगुल फुक्ने वाले ऐसे यूजर अपनी कोंब को प्रश्नों तले दबा देते है . खैर सभी ट्वीट को यहाँ जगह दे पाना मुमकिन नहीं है इसलिए कुछ ट्वीट्स के साथ हम आपको छोड़े जाते है .
Give the most beautiful piece of land on Earth to hindutva leader’s
.
.
And they will turn it into this 👇👇#Kashmir pic.twitter.com/lfWaRiACsT— Political_Doc⏺ (@Political_Doc_) July 1, 2020
Indian dogs get ready, this is gonna be the next zakir musaa. pic.twitter.com/xzSb96zJ8v
— Azra (@Azra906) July 1, 2020
Heart Breaking 💔 This is going to be worst day by day 💔#KashmirBleeds pic.twitter.com/7lMQem6j1g
— Tabassum Gouri (@GouriTabassum) July 1, 2020
A Brave snake saving a fish from drowning..#spore#KashmirBleeds pic.twitter.com/PlYhMPoOw9
— younis Beigh (@beighyounis248) July 1, 2020
Save Kashmir#KashmirBleeds pic.twitter.com/5xg0tPEsIO
— amjadbali (@amjadbali5481g1) June 29, 2020
Yesterday a father returned home without Son, Today Son returned home without a Father. #KashmirBleeds #Sopore
— Baber Marazi (@BaberMarazi) July 1, 2020
#KashmirBleeds #Kashmir #KashmiriLivesMatter
Be patient god is watching. pic.twitter.com/ilgzI7yzcD— Saad_sk (@Saad_ahmad_sk) July 1, 2020
हाँ मैं कश्मीर हूँ..#KashmirBleeds pic.twitter.com/zfvPHBJZpK
— Salman Ahmed (@salmanpartawal) July 1, 2020
Help us to keep this start-up running:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Aarushi Kapoor is writing this piece?
Aarushi Kapoor is a student of journalism at the University of Delhi. She has a very keen interest in National politics and a knack over liberals and left-oriented politics. Moreover, She loves right because right is always right!