UPSC नें पहली बार चुने निजी क्षेत्र से ज्वाइंट सेक्रेटरी, सभी सवर्ण प्रतिभाओं नें मारी बाजी…?

नईदिल्ली : UPSC नें 3 राउंड सलेक्शन से अलग हटके निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों को सरकरी विभागों में सलेक्ट किया है |

दरअसल पहले भारतीय संघ लोकसेवा आयोग (UPSC ) 3 राउंड की बेहद कठिन प्रक्रिया के बाद ग्रेड-A के सरकारी पदों (IAS, IPS, IFS, IRS) में भर्ती करता था जैसा कि पिछले दिनों UPSC नें 2018 का रिजल्ट भी जारी किया था जिसके टॉपर कनिष्क कटारिया थे | लेकिन इसमें कुछ नया करने के उद्देश्य से सरकार की थिंक टैंक संस्था नीति आयोग के सलाह पर निजीक्षेत्र के प्रतिभाओं को लेटरल एंट्री के द्वारा सरकरी विभागों में आने के लिए जुलाई 2018 में आवेदन माँगे गए थे |

इसमें 6077 आवेदन आए जिसमें से 89 अभ्यर्थियों को इन्टरव्यू के लिए बुलाया गया | और इन्हें राजस्व,कृषि, वित्तीय, आर्थिक मामलों, जैसे पदों के लिए चयनित किया गया |

इधर अपने क्षेत्रों में महारत रखने वाले निजी क्षेत्रों के 9 प्रोफेशनल्स को UPSC नें ज्वाइंट सेक्रेटरी पोस्ट के लिए सलेक्ट किया है | इनके नाम व पद ऐसे हैं :

  1. अम्बर दुबे (नागरिक उड्डयन)
  2. सुजीत कुमार वाजपेयी (पर्यावरण मंत्रालय)
  3. दिनेश दयानन्द जगदाले (नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा)
  4. काकोली घोष (कृषि)
  5. राजीव सक्सेना (आर्थिक मामले)
  6. सौरभ मिश्रा (वित्तीय सेवाएँ)
  7. सुमन प्रसाद सिंह (सड़क परिवहन)
  8. अरुण गोयल (वाणिज्य)
  9. भूषण कुमार (जहाजरानी)

हालांकि इन भर्तियों पर भी कई प्रोफेसर व पत्रकारों नें चयनित अभ्यर्थियों के जाति को लेकर ऐतराज़ जताया है | वरिष्ठ पत्रकार व दलित चिंतक दिलीप मंडल नें यहाँ तक कह दिया कि “ये सभी चयनित 15% की आबादी वाले ऊँची जातियों से हैं” |

लेकिन आपको बता दें कि ये सभी अपने क्षेत्रों में दुनिया की नामी गिरामी संस्थाओं जैसे SAARC, KPMG, NPHC, PANAMA GROUP के बड़े पदों में कई सालों से कार्यरत हैं और उन्हें उस क्षेत्र में काफ़ी अनुभव भी है | तो ऐसे में इनकी जातियों में सवाल खड़ा करना उनकी व्यक्तिगत सोच हो सकती है |

+ posts

2 Comments

  1. अबे जब तुम tumhare bas ka nhi हैयहां पर नई नई बात बताते हो उल्लू के पट्ठे उनकी तरह मेहनत करो तुम भी आगे निकलोगे तुम वैसे ही भीख मांग मांग कर अपना गुजारा कर रहे हो तो कहां से कर पाओगे यार तुम लोग उनके देखो ना कितना struggle कarte करते वही पोस्ट पाने के लिए.पढ़ती तो है नहीं फ्री में खाने के चक्कर में रहते हो कोई मेहनत करके आ रहा है तो उसको भी डुप्लीकेट बता दे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“प्रिय मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी हैं”: तेजस्वी यादव

Next Story

फ़र्जी SC-ST एक्ट लगने पर मुफ्त में लड़ेगी YFE कोर्ट में आपका केस

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…