उत्तराखंड: केदारनाथ पहुंचे CM धामी, कहा: तीर्थों के पंडा, पुरोहित व पुजारियों के सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किए और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया।मुख्यमंत्री धामी ने तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की।

सौहार्दपूर्ण बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जायेगी।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है। उनका उत्तराखण्ड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का विजन है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण के काम हो चुके हैं। दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं। आदि गुरू शंकराचार्य जी की समाधि का लोकार्पण करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP पुलिस ने पटाखों की अवैध बिक्री व भंडारण के आरोप में आगरा में 5 युवकों को गिरफ्तार किया

Next Story

अगली कारसेवा पर रामभक्तों पर गोली नहीं चलेगी, रामभक्तों-कृष्णभक्तों पर पुष्पवर्षा होगी: CM योगी

Latest from हरे कृष्णा