YFE ने दी ओबीसी आरक्षण को हाई कोर्ट में चुनौती, अगले हफ्ते मिल सकता है स्टे

जबलपुर: मध्यप्रदेश सरकार ने ओबीसी को दिया 27 फीसदी आरक्षण पर संकट के बादल मंडराने लगे है। जातिगत नीतियों के खिलाफ लड़ने वाले संगठन युथ फॉर इक्वलिटी ने जबलपुर हाई कोर्ट में इसको सीधी चुनौती दी है।

संगठन ने 15 जून को ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया था। आपको बता दे कि अब एमपी में कुल 63 फीसदी आरक्षण हो चूका है जो तय मानक राज्य के 50 फीसदी से काफी अधिक है व कानून अवैध है।

युथ फॉर इक्वलिटी के अध्यक्ष डॉ कौशल कांत जी ने हमें बताया कि हाई कोर्ट से एक से दो हफ्तों के भीतर स्टे मिलने की उम्मीद है। कौशल जी के अनुसार सरकार द्वारा दिया गया अतिरिक्त आरक्षण सिर्फ वोट बैंक पॉलिटिक्स है व कानून यह कही से भी मान्य नहीं है।

वही कोर्ट में दिए आंकड़े से भी इसकी जुडीशियल स्क्रूटिनी में पास होना लगभग नामुमकिन ही है।

यह केस एक्टिंग चीफ जस्टिस रवि शंकर झा व जज विजय कुमार शुक्ल के सामने विचारधीन है जिस पर अगले हफ्ते तक निर्णय आने कि उम्मीद है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कनौजिया चित्रा से पूछा जब आरक्षण नहीं था तब देश गुलाम कैसे ? यूजर बोले- तुम जैसे जयचंद थे…!

Next Story

“इसलिए बाबा साहब हिन्दुओ को मानसिक गुलाम कहते थे”: भीम आर्मी चीफ

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…