जातिमुक्त भारत के लिए आज होगा सभी शहरो में शाम 6 बजे से कैंडल मार्च

नई दिल्ली: देश भर को जातिमुक्त बनाने के लिए युथ फॉर इक्वलिटी आज शाम 6 बजे देश भर के सभी शहरो में एक साथ कैंडल मार्च करने जा रही है।

करीब 500 शहरो में होने जा रहे इस मार्च में देश को जातिमुक्त बनाने के लिए सरकार से अपील की जाएगी व संसद पर CASTE ANNIHILATION बिल पास करने को लेकर दबाव बनाया जायेगा।

देश भर में जात को लेकर उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए यह संस्था देश को एकजुट व हिन्दू को मजबूत करने के लिए यह आंदोलन करने जा रही है जिसको नाम मिशन 2020 के नाम से जाना जाता है।

YFE ने हमें बताया की देश को अखंड रखने के लिए यह अहम हो गया है कि देश से जाति हटाई जानी चाहिए। मुख्यतः डॉ कौशल कांत जी के नेतृत्त्व में चलाये जा रहे इस अभियान को नामी गिरामी विश्विद्यालयों के छात्रों का समर्थन भी प्राप्त है।

दिल्ली विश्विधालय, जेएनयू, एम्स, आईआईटी दिल्ली, बीएचयू व लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र अपने अपने विश्विधालयो में इस आंदोलन को लीड कर रहे है।

सभी शहरो में आज शाम 6 बजे इस आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जायेगा जिसमे सुप्रीम कोर्ट के वकील, जज, आईएएस अफसरों से लेकर डॉक्टर भी शामिल है।

YFE ने देश भर के लोगो से साथ ही अपील की है की सभी लोग अपनी अपनी एक कैंडल के साथ सेल्फी फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर #MISSION2020 लिखकर जरूर पोस्ट करे व अपने नाम व जगह को लिखकर SUYOUTH4EQUALITY@gmail.com पर जरूर मेल करे।

कैसे पहुंचे अपने शहर के कैंडल मार्च तक ?
संस्था ने अपनी तरफ से दो नंबर बताये है जिसपर व्हाट्सप्प सन्देश छोड़ कर जाना जा सकता है की उनके शहर में कहाँ प्रदर्शन होगा। मोबाइल नंबर 8800454121 व 8077595720 पर सन्देश भेज कर आप जान सकेंगे की आपके शहर में कहाँ लोग एकत्रित होने वाले है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OBC आरक्षण 14 से 27% करने पर कमलनाथ सरकार को झटका, सुप्रीमकोर्ट नें भेजा नोटिस

Next Story

जातिमुक्त भारत के लिए अमर जवान ज्योति पर जुटे 10 हज़ार से अधिक प्रदर्शनकारी

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…