गुवाहाटी: असम विधानसभा सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने देवभाषा संस्कृति में शपथ ली है।
असम विधानसभा के पहले सत्र में शुक्रवार को सभी नए चुने गए 126 विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली। इसी बीच 2 भाजपा विधायकों जयंत मल्ल बरुवा और डॉ अमिय कुमार भुइयां ने देवभाषा संस्कृत में शपथ ली। बरुआ नलबाड़ी से दूसरी बार विधायक बने हैं, वहीं डॉ भुइयां पहली बार बिहपुरी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
बरुआ ने सदन में पढ़ा “अहम् जयंत मल्ल बरुवा यः विधान-सभायाः सदस्यः निर्वाचितः अस्मि ईश्वरस्य नाम्ना शपे / सत्यनिष्ठया प्रतिजाने यत् अहं विधिना स्थापितं भारतस्य संविधानं प्रति सत्यां श्रद्धां निष्ठां च धारयिष्ये तथा च यत् पदम् अहं ग्रहीष्यामि तस्य कर्तव्याনাং श्रद्धापूर्वकं निर्वहणं करिष्यामि।”
शपथ उपरांत बरुवा ने कहा कि इस विशेष अवसर पर, मैं नलबाड़ी के लोगों को उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करना चाहता हूं।
नया विधानसभा सत्र शुरू, कल राज्यपाल का सम्बोधन
गौरतलब है कि 15वीं असम विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र आज शुक्रवार को शुरू हुआ है। सत्र के दूसरे दिन 22 मई को राज्यपाल विधानसभा को संबोधित करेंगे और 24 मई को तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया है। 23 मई को रविवार है, इसलिए विधानसभा की बैठक नहीं होगी।
AGP नेता बने प्रोटेम स्पीकर
असम गण परिषद नेता, असम के पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और बंगईगांव से 8 बार के विधायक, फणी भूषण चौधरी ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में पद की शपथ दिलाई।
विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष का भी चुनाव
भाजपा के सदस्यों ने पनेरी और बोकाजन के दो विधायकों – बिस्वजीत दैमारी और नुमाल मोमिन को असम विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में चुना है।