कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले में वर्ष 2018 को दलित व हिन्दू संगठनों के बीच हुई हिंसक झड़प में जिला अदालत ने दो दलित नेताओ को जेल भेजने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि 13 अप्रैल, 2018 की रात को फगवाड़ा के गोल चौक का नाम बदलने को लेकर काफी विवाद हो गया था। इस दौरान हुई हिंसा में अनुसूचित जाति के एक नौजवान की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा 3 हिंदू नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
करीब तीन साल बाद इस मामले को लेकर कपूरथला की अदालत ने सोमवार को करीब 35 लोगों को सम्मन जारी किए थे। जिसकी सुनवाई के दौरान दायर की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार दो दलित नेताओ पर गाज गिरी है। दलित नेता ‘हरभजन सुमन’ और ‘प्रदीप बिना’ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिसकी पुष्टि कपूरथला एससपी ने भी करी है।
जानकारी के मुताबिक फगवाड़ा के गोल चौक पर रातो रात दलित संगठनों ने जबरन गोल चौक का नाम बदलकर बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की तस्वीर के साथ संविधान चौक नाम का बोर्ड लगा दिया था।
जिसपर कई संगठनों ने आपत्ति जताते हुए उसे हटाने का आह्वान किया था। बढ़ी सरगर्मी में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए थे। हिंसक झड़प में एक दलित युवक के मरने की भी पुष्टि हुई थी। हिंसक झड़प को देखते हुए कपूरथला, जालंधर, नवांशहर और होशियारपुर में इंटरनेट सेवा भी बंद करनी पड़ गई थी।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर