नईदिल्ली : इमरान खान नें बांग्लादेश की सेना का वीडियो यूपी पुलिस की कार्रवाई के तौर पर ट्वीट कर डाला।
पाकिस्तान में योगी महाराज जी की पुलिस का ख़ौफ़ कहें जैसा कि अजी हां सोशल मीडिया यूज़र्स पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बचकानी हरकत पर लिखता है या उनकी नादानी।
बात ये है कि पाकिस्तानी वज़ीरे आजम मियाँ इमरान खान न्यूज़ लिखने के लगभग 1 घन्टे पहले कुछ ट्वीट करते हैं। जिसमें दावा किया जाता है कि भारत, उत्तरप्रदेश की पुलिस मुसलमानों पर ज़ुल्म ढा रही है।
बाद में मियाँ नें तीनों ट्वीट डिलीट कर दिए जब पता चला कि वो वीडियो यूपी पुलिस का नहीं बल्कि बांग्लादेश की रेपिड एक्शन बटालियन द्वारा आतंकियों के एन्काउंटर के वीडियो था।
Prime Minister of Pakistan Imran Khan tweets an old video of violence from Bangladesh and says, ‘Indian police’s pogrom against Muslims in UP.’ pic.twitter.com/6SrRQvm0H9
— ANI (@ANI) January 3, 2020
इमरान खान के ट्वीट को देखते ही चौकन्नी UP पुलिस नें वीडियो की तारीख़ जगह स्थान समय एक साथ बताकर वीडियो को फ़र्जी साबित कर दिया । ज़लील होते इमरान खान नें आखिरकार सभी ट्वीट डिलीट कर दिए।
This is not from U.P, but from a May,2013 incident in Dhaka,Bangladesh.The RAB(Rapid Action Battalion) written on the vests at 0:21s, 1:27s or the Bengali spoken, or these links would help you be better informed.
1. https://t.co/Rp3kcKHz2K
2.https://t.co/zf7qk9bY7M@UPPViralCheck https://t.co/4krjmD38PK— UP POLICE (@Uppolice) January 3, 2020
अब मियाँ इमरान खान को लेकर मीम उड़ रहे हैं वहीं लोग यूपी पुलिस के पाकिस्तान में ख़ौफ़ को लेकर मजे ले रहे हैं।
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]