श्रीनगर (J&K) : अजय पंडिता की हत्या के बाद पूर्व DGP नें हिंदुओं को हथियार व ट्रेनिंग की सहमति जताई है।
पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हिंदु सरपंच अजय पंडिता की आतंकियों द्वारा हत्या से घाटी में हिंदुओं की सुरक्षा का एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। कश्मीरी पंडितों के लिए काम करने वाले कई संगठनों ने घाटी में हिंदुओं को हथियार व ट्रेनिंग देने की वकालत की है।
इसी तरह की मांग पर खुद जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) शेष पाल वैद नें महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है। पूर्व DGP नें इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में हिंदुओं को हथियार देने पर सहमति जताई है और उन्होंने इसके लिए ग्राम रक्षा समिति VDC के स्थापना की माँग की है।
SP वैद नें कहा कि “विलेज डिफेंस कमेटी VDC फॉर्मूला को प्लानिंग के साथ लागू करने से कोई नुकसान नहीं है। वैद्य ने ये भी बताया कि जम्मू के चिनाब घाटी में हिंदुओं को हथियार दिए गए थे। इससे नब्बे के दशक में हिंदुओं के पलायन को रोकने में मदद मिली थी।
वैद्य ने यह भी कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों से निपटने के लिए कमजोर मुस्लिमों को भी हथियार दिए जाने चाहिए।
उन्होंने VDC की सफलता के बारे में बात की कहा, ‘मैं पहला शख्स हूं, जिसने जम्मू-कश्मीर के रियासी में पहली विलेज डिफेंस कमेटी का गठन किया. इजरायल की तरह कश्मीर घाटी में भी कमजोर लोगों के लिए विशेष प्रावधान करने की आवश्यकता है। कश्मीर घाटी में विलेज डिफेंस कमेटी गठित करना मुश्किल काम है, लेकिन असंभव नहीं हैं।”
Former J&K DGP @spvaid speaks to India Today’s @sunilJbhat. He says that minority Hindus and vulnerable section of Muslims should be given arms training in the Kashmir valley for so that they can take on the terrorists. #ReporterDiary
Full video: https://t.co/VWN14CzcRn pic.twitter.com/o3pRwHub1C— IndiaToday (@IndiaToday) June 12, 2020
SP वैद्य नें कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी पर भी सुरक्षा व अन्य पहलुओं पर राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “सरकार को इसके लिए विस्तृत योजना बनानी चाहिए इसके पहले भी सभी सरकारों ने कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए काम किया है। सभी संगठनों के राय लेने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन करना वही चाहिए जो सही हो।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Shivendra Tiwari is writing this piece?
Shivendra Tiwari is a student of journalism at the University of Delhi. Shivendra comes from a very remote village of Riwa situated in Madhya Pradesh. Shivendra’s knowledge about regional and rural politics defines his excellence over the subject. Apart from FD, he writes for ‘Academics 4 Namo’ and ‘Academics for Nation’ to express the clear picture of right-wing in the rural areas. Moreover, Tiwari Ji is from a science background and had scored more than 95% in his intermediate exams!