पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली(भारत):- श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान रह चुके सनथ जयसूर्या पर अंतर्राष्टीय क्रिकेट परिषद्(आईसीसी) ने सोमवार को अपने भ्रष्टाचार रोधी नियम(एसीयू) के उल्लंघन के तहत आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने एक बयान जारी करके बताया है कि उसने श्रीलंका के पूर्व कप्तान को आरोपों के खिलाफ जवाब देने के लिए 15 अक्टूबर से लेकर 14 दिनों तक का समय दिया है।

आईसीसी ने कहा है कि सनथ जयसूर्या ने उसके दो नियमों का उल्लंघन किया है। आईसीसी ने सनथ जयसूर्या पर अनुच्छेद 2 4 6 और 2 4 7 के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर 2 4 6 के तहत आरोप है कि उन्होंने एसीयू की जाँच में सहयोग नहीं किया। 2 4 7 के तहत उन पर एसीयू की जाँच को बाधित तथा जाँच में देरी करने के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने इस मसले पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा है।

1996 में हुए वर्ल्ड कप को श्रीलंका सनथ जयसूर्या की वजह से ही जीत पायी थी। सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 6973(टेस्ट), 13430(वनडे) और 629(टी20) रन बनाये हैं। जबकि उन्होंने बॉल से 98(टेस्ट), 323(वनडे), 19(टी20) विकेट लिए हैं।

हम आपको बता दें कि सनथ जयसूर्या ने राजनीती में भी हाथ आजमाया है और संसद में पहुंचने के बाद मंत्री भी बनें। सनथ जयसूर्या श्रीलंका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UN के मानवाधिकार आयोग में उठाया गया भारत के आरक्षण व SC/ST एक्ट का मुद्दा !

Next Story

अर्जेंटीना में मिलेंगे हाथी और ड्रेगन

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…