नई दिल्ली: दिल्ली दंगों को लेकर चार्जशीट में भीम आर्मी की भूमिका का भी जिक्र किया है।
दिल्ली दंगों को लेकर अब कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के चांद बाग़ इलाके में हुए दंगे में पुलिस कांस्टेबल रतन लाल मर्डर केस की चार्जशीट में जामिया कॉर्डिनेसन कमेटी की सफूरा जरगर सहित भीम आर्मी का नाम आया है। आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि दिसंबर में हुए नॉर्थ ईस्ट के दंगों के साथ एक संबंध है जो बाद में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फैल गया। इसमें चांद बाग में दंगा भी शामिल था।
चार्जशीट में सफूरा जरगर और स्थानीय मुस्लिम प्रदर्शनकारियों जैसे कई साजिशकर्ताओं के बीच एक गहरी साजिश का दाव किया गया है। आरोपपत्र में लिखा गया है कि 23 और 24 तारीख की रात षड्यंत्रकारियों और दंगाइयों के बीच एक गुप्त बैठक हुई थी और इस बैठक के बाद दंगे भड़क गए थे, जिसके परिणामस्वरूप पुलिसकर्मी रतन लाल की हत्या भीड़ ने की थी। आरोप पत्र में भीम आर्मी का जिक्र करते हुए पुलिस ने लिखा कि भीम आर्मी ने रोक के बावजूद पूर्व नियोजित और अवैध रूप से चांद बाग से राजघाट तक मार्च शुरू किया था। यह लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए किया गया था, जबकि पुलिस की तरफ से भीड़ को मार्च करने की अनुमति नहीं थी।
दिल्ली में लगातार 4 दिन हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी । मामले पर दिल्ली पुलिस के अनुसार सीएए का विरोध कर रहे भीम आर्मी के समर्थकों द्वारा रविवार 23 फरवरी शाम सीएए समर्थकों पर पत्थर चलाए जाने से इस दंगे की चिंगारी उठी थी।
दिल्ली दंगों में भीम आर्मी की सुनियोजित भूमिका: रिपोर्ट
फरवरी माह के अंत में दिल्ली में हुए दंगों में भीम आर्मी का जिक्र पुलिस की चार्जशीट में हुआ है। वहीं हिंदुस्तान अखबार की 29 फरवरी की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दो पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि हमने मामले की जांच कर रही एसआईटी को जानकारी दी है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में ये बवाल शनिवार रात तब शुरू हुआ जब सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों ने जाफराबाद मेन रोड को ब्लॉक कर दिया। पुलिस के अनुसार CAA समर्थकों पर पहला पत्थर भीम आर्मी के सदस्यों की ओर रविवार 23 फरवरी शाम 4.42 बजे फेंका गया था।
पुलिस ने भीम आर्मी के दिल्ली प्रमुख हिमांशू वालमिकी की पहचान की थी और दावा है कि उसने रविवार शाम 23 फरवरी 6 बजे तक और अधिक भीड़ को जुटाया था। इसी सब के चलते मौजपुर और कर्दमपुरी में पत्थरबाजी के कई मामले सामने आ गए। भीम आर्मी ने शनिवार 22 फरवरी को जाफराबाद में सीएए के खिलाफ भारी भीड़ जुटा ली जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
वहीं फ़लाना दिखाना की रिसर्च टीम ने 22-23 फरवरी को भीम आर्मी के दिल्ली प्रमुख हिमांशु वाल्मीकि की भूमिका को लेकर पड़ताल की तो उनके खुद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से CAA समर्थन कर रहे कपिल मिश्रा व उनके समर्थकों को धमकियां दी गईं थीं। हिमांशु नें CAA समर्थकों पर आरोप लगाकर कहा था कि “मैं भीम आर्मी की पूरी टीम के साथ जाफराबाद पहुंच रहा हूँ, तुझसे तो क्या तेरे बाप से भी नहीं डरते, आजा मैदान में।”
दिल्ली!भारत बंद हुआ शुरु! रात से ही! घड़ी का कांटा 23 फरवरी बजाते ही दिल्ली सीलमपुर जाफराबाद से “भारत बंद” की हो गई शुरुआत! दृश्य देखें! दिल्ली का! संपूर्ण भारत बंद शुरु! अभूतपूर्व भारत बंद का आगाज़! 23.2.2020 @BhimArmyChief #kapildev pic.twitter.com/oAPvG5nNuj
— Himanshu Valmiki (@HimanshuValmi13) February 22, 2020
अगले बयान में भीम आर्मी नेता हिमांशु नें जाफराबाद मेट्रो के बाहर रात 12 बजे विरोध प्रदर्शन आयोजित करा जिसमें काफी महिलाएं थीं, फोटो शेयर की थी।
दिल्ली!भारत बंद हुआ शुरु! रात से ही! घड़ी का कांटा 23 फरवरी बजाते ही दिल्ली सीलमपुर जाफराबाद से “भारत बंद” की हो गई शुरुआत! दृश्य देखें! दिल्ली का! संपूर्ण भारत बंद शुरु! अभूतपूर्व भारत बंद का आगाज़! 23.2.2020 @BhimArmyChief #kapildev pic.twitter.com/oAPvG5nNuj
— Himanshu Valmiki (@HimanshuValmi13) February 22, 2020
हालांकि इसके पहले भी दिल्ली दंगो के दौरान अलीगढ़ हिंसा मे PFI व भीम आर्मी की भूमिका की रिपोर्ट आई थीं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’