आईआईटी के दो सवर्ण छात्रों ने शुरू किया स्टार्टअप देंगे सिर्फ सवर्णों को नौकरी

यूएस(वाशिंगटन डीसी) : भारत जैसे करोड़ो लोगों की आबादी वाले देश में अच्छी नौकरी पाना एक सपने जैसा बन गया है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आज की तकनीकी का लाभ उठा रहे हैं और नौकरी लेने की जगह नौकरी देने का काम कर रहे हैं।

ऐसे ही दो आईआईटी के छात्र जिन्होंने वर्ष 2017 में अपनी एक “Nutcracker.io” नाम से वेबसाइट बनाई जिसने तकनीकी बाजार में नई ऊचाईया छूते हुए अभी तक देश विदेश के लगभग 50 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर लिया है। ये दोनों छात्र राहुल और समीर दिल्ली के ही रहने वाले हैं। इन छात्रों का कारोबार लगभग 60 लाख रुपये तक पहुंच गया है।

दोनों का मानना है की जातिगत आरक्षण व्यवस्था के कारण आज सामान्य वर्ग के छात्रों को अच्छी नौकरी मिलना एक सपने जैसा हो गया है इसी कारण से वह सामान्य वर्ग से आने वाले छात्रों को तरजीह देना पसंद करेंगे साथ ही उन्होंने दोहराया की हम अन्य वर्ग से आने वालो छात्रों को भी नौकरी देना पसंद करेंगे परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति को देख कर ही उन्हें लिया जायेगा।

राहुल और समीर दोनों ही एक सामान्य परिवार से आते हैं। बहुत सारी दिक्कतों का सामना करने के बावजूद दोनों ने अपनी कंपनी खड़ी करी और आज लाखों रुपये कमाने के साथ साथ लोगो को इतनी कम उम्र में नौकरिया भी प्रदान कर रहे है।

Nutcracker.io के अंदर आज 20 से भी अधिक इंजीनयर काम कर रहे है वही क़ानूनी पेचीदगियों से बचने के लिए दोनों ने अपना कारोबार अमेरिका में स्थापित करने का फैसला किया है।

+ posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुनिया के पांच देशों के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली इकलौती टीम बनी भारत

Next Story

दशहरा का तोहफा! यूपी पुलिस में निकलीं 56808 पदों पर भर्तियां

Latest from Tech