मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक वीडियो को वायरल किया जा रहा है जहां एक दलित जोड़े के सर के बालो को सरेआम बेइज्जत करते हुए उड़ाया जा रहा है।
वीडियो कांग्रेसी नेता व कर्णाटक के पूर्व कोंग्रेसी आईटी सेल के अध्यक्ष द्वारा फैलाया जा रहा है। कांग्रेसी नेता श्रीवत्स वीडियो डालते हुए दावा कर रहे है कि “उत्तर प्रदेश में दलितों के जीवन का एक और अन्य दिन”।(Archive Link)
Another day in the life of a Dalit of Uttar Pradesh in the morally dead New India.
Can our society and polity reverse this? Or is it too late?pic.twitter.com/Okmabm2e0J
— Srivatsa (@srivatsayb) August 29, 2020
वीडियो को शेयर करने वाले भारत के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी है जो इस समय शिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद भी चुन कर आये है।
कार्ति चिदंबरम ने लिखा कि “शर्मनाक। हम एक क्रूर और हृदयहीन व्यक्ति हैं। जाति भारत का अभिशाप है।” पूरी तरह से इसे दलित जाति से आने के कारण हो रहा अपराध बताने का प्रयास किया जा रहा था जिसमे पीएम मोदी व सीएम योगी को दोषी बताया जा रहा है।
Shameful. We are a cruel and heartless people. Caste is the curse of India. https://t.co/Cg7bm1bGd3
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 29, 2020
फैक्ट को चेक करने के लिए हमारी टीम ने पहले घटना सच में उत्तर प्रदेश से है यह पता लगाया। वीडियो की लोकेशन व स्क्रीनशॉट से सर्च करने पर हमने पाया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में घटित हुई थी।
अधिक जानकारी जुटाने पर हमें पता चला कि यह मामला थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी के तहत आता है। जिसके बाद हमने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने बताया कि वीडियो के वायरल होते ही उन्होंने इसका संज्ञान लिया व पाया कि एक 40 साल के व्यक्ति व एक 35 वर्ष की महिला का प्रेम प्रसंग काफी लम्बे समय से चल रहा था। दोनों पीड़ित एक ही जाति से आते है। वहीं पीड़ित व्यक्ति गुरजीत की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 6 नामजद व 10 अज्ञात लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आगे हमें बताया कि प्रेम प्रसंग के इस मामले में उनके बाल काटने वाले व अमानवीय हरकत करने वाले उन्ही के परिजन थे तो इसमें दूसरी जाति व जातिवाद का सवाल ही नहीं उठता है।
जिस वजह से कांग्रेस की तरफ से फैलाया जा रहा है यह वीडियो पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया है। इससे पहले राजस्थान में एक युवक को मूत्र पिलाने को लेकर भीम आर्मी ने फर्जी खबरे चला दी थी।
आप भी हमें फैक्ट चेक के लिए हमारे ट्विटर अकाउंट पर संपर्क कर सकते है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’