‘जिस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए राजा महेंद्र सिंह ने जमीन दी उसी में दलित पिछड़ों को आरक्षण नहीं’- योगी

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर पहुंच चुका है आज इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे।

जातिवाद के नारे नहीं चलेंगे:

इस दौरान उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाई। उन्होंने सपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों पर जातिवाद के लिए हमला बोलते हुए कहा कि “जो लोग जाति की राजनीति करते हैं। उनकी जातिवाद के नारे पश्चिमी यूपी में काम नहीं करेंगे क्योंकि यहां के लोग आईना दिखाना जानते हैं। यहां  केवल भाजपा के विकास और राष्ट्रवाद के नारे काम करेंगे। योगी ने कहा कि गुंडे अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।”

चरण सिंह का सपना पूरा किया:

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “चौधरी चरण सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए जो सपना देखा था, केवल बीजेपी ने उनका सपना पूरा किया है। कोई दूसरा दल कभी भी उनके सपनों को साकार नहीं कर सकता।”

AMU में दलित पिछड़ों को आरक्षण नहीं:

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि “राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के लिए अपनी पूरी सम्पत्ति दान दे दी लेकिन महाराजा सिंह के नाम पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक शिलापट्ट तक नहीं था। यहां तक कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार से अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्गों के छात्रों को, न तो वहां नौजवानों को नौकरी में न ही वहां प्रवेश में कोई आरक्षण की सुविधा दी गई। लेकिन भाजपा की सरकार आई और हमारी सरकार उसी अलीगढ़ में महाराज महेन्द्रप्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय बना रही है।”

कावड़ यात्रा सुचारू किया:

योगी आदित्यनाथ ने कहा “पहले लोग कहते थे कावड़ यात्रा निकालने से दंगे फैल सकते हैं हमने कहा कि कुछ नहीं होगा दंगे फैलाने वालों को हम ठीक कर देंगे। क्या पता किस रूप में भगवान शिव प्रकट हो जाए।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुस्लिम लड़का(शाहरुख़) व ब्राह्मण लड़की(गौरी) में जब प्यार होता है तो इतिहास बनता है, Eros Now का ट्वीट

Next Story

झाड़फूंक के बहाने मजार पर सेक्स रैकेट चलाता था नासिर हुसैन, निर्वस्त्र कर महिलाओं को लगाता था भभूत, गिरफ्तार

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…