कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में असंतोष की आवाज़ आने के साथ, भाजपा सांसद सौमित्र खान ने रविवार को सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा बयान दिया है।
सांसद सौमित्र खान ने कहा कि किया गया कि राज्यपाल जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं।
हालांकि पलटवार करते हुए टीएमसी ने कहा कि भगवा खेमे के नेताओं का लोकतंत्र के प्रति कोई सम्मान नहीं है। खान, जो भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने जलपाईगुड़ी में एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि सत्तारूढ़ दल में मौजूदा उथल-पुथल और असंतोष ने इस सवाल को सामने लाया है कि क्या अभी भी पार्टी को सदन में पर्याप्त संख्या में विधायकों का समर्थन है।
खान ने कहा, “जिस तरह से विधायक असहमति जता रहे हैं और तृणमूल छोड़ रहे हैं, राज्यपाल अचानक सीएम को बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं … एक संभावना है।” उन्होंने ये भी कहा कि ममता बनर्जी मंत्रिमंडल के कई मंत्री भाजपा में जाने के लिए तैयार हैं।
मंत्री सुभेन्दु ने छोड़ा ममता का साथ:
हाल ही में ममता बनर्जी सरकार के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने हुगली नदी आयुक्त पद से इस्तीफा दिया था। वहीं अब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार से परिवहन मंत्री के पद से भी शुभेंदु अधिकारी अपना इस्तीफा दे चुके हैं। नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार शुभेंदु राज्य की 65 सीटों पर असर रखते है। उनका इस्तीफा भी राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने स्वीकार कर लिया है।
भाजपा में स्वागत है:
उधर सुभेन्दु के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि वो भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है। और भी टीएमसी नेता पार्टी छोड़ने वाले हैं।