Representation Purpose
//

UP: शौच करने गई ऊँची जाति की किशोरी से दलित युवक ने किया दुष्कर्म, अधिक ब्लीडिंग से हालत गंभीर

बाराबंकी: प्रदेश में बच्चियों के प्रति बढ़ रहे जुर्म थमने का नाम नहीं ले रहे है। जिले में अब एक 14 वर्षीय ऊँची जाति की लड़की के साथ एक दलित युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना मसौली थाना क्षेत्र के मसौली गांव की है जहां 1 जनवरी की शाम एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की शौच करने गई हुई थी।

जिसे मौका पाते हुए गाँव के ही दलित युवक अमित गौतम ने दबोच लिया। जिसके बाद युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म किए जाने से लड़की के अधिक रक्तरसाव होने पर उसकी तबियत बिगड़ गई।

वहीं घटना की सुचना मिलने पर परिजन पीड़िता को तुरंत जिला असपताल लेकर भागे जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी बीच मौका पाते हुए युवक दुराचार किये जाने के बाद फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है जिसके कई घंटो बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दलित संगठनों से जुड़ा है आरोपी
ग्रामीणों ने हमें अपनी जानकारी में बताया कि आरोपी युवक अमित कई दलित संगठनों से जुड़ा है व दलितों के मुद्दों को लेकर अकसर आवाज बुलंद करता रहता था। वहीं पीड़िता की ऊँची जाति होने के कारण उसे निशाना बनाये जाने की बाते भी ग्रामीण दबे शब्दों में कह रहे है।

चंगुल से बच किसी तरह पहुंची घर, अधिक ब्लीडिंग से बिगड़ी तबियत
आरोपी अमित द्वारा दुराचार किये जाने से बुरी तरह घायल हुई किशोरी किसी तरह से घर पहुंची जहां उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं अधिक ब्लीडिंग होने के कारण किशोरी अचेत हो गई। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।

पीड़िता के भाई ने तत्काल 112 पर सुचना दे पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसपर कार्यवाई करते हुए फरार हुए आरोपी युवक को दबिश दे गिरफ्तार कर लिया गया है।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर.

Scan to support our true journalism
+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आंध्र: अब तोड़ी गई सीता मूर्ति, BJP बोली CM जानते नहीं कि सीताहरण के बाद रावण ने अपना सबकुछ खो दिया था ?

Next Story

धारा 370 हटने के 1 साल बाद जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में 87% की कमी दर्ज हुई

Latest from उत्तर प्रदेश