मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर के लिए दान दिए 11 लाख, CAA को बताया था मोदी सरकार का महायज्ञ

लखनऊ: धर्मनगरी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बीते मकर संक्रांति के पावन पर्व से पूरे देश में श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर श्री राम मंदिर के लिए निधि एकत्रित कर रहे हैं। इसी के तहत जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल और कार्यवाह प्रशांत भाटिया मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के दिलकुशा स्थित आवास पर पहुंचे थे।

यहां सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने प्रांत प्रचारक कौशल को भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये समर्पित किए। इस दौरान उनके समर्थकों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से दान किया।

राम भारत के केंद्र में हैं :

इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि राम में हमारी आस्था और श्रद्धा है, इसलिये हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज अपनी स्वेच्छा से 11 लाख 11 हजार रुपये दान किए हैं। उन्होंने कहा कि राम भारत के चरित्र, संस्कार और सभी की आस्था के केन्द्र हैं। ये राष्ट्र का मंदिर बन रहा है। हमें लगता है कि हर भारतीय को इस मंदिर के लिए दान देना चाहिए इसलिये मैने भी दान दिया है।

गोलीकांड पर दिया जवाब :

अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव द्वारा अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने के लगे आरोपों से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया। अपर्णा ने कहा कि उन्होंने पहले जो किया और जिन परिस्थितियों में जो कुछ भी हुआ, वो बहुत दुखद था। उस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। जो पुराना बीत गया वो आज में बदल नहीं सकता है। इसलिए हम आज में जियें, तो आज मैंने ये धनराशि राम मंदिर के लिये समर्पित की है। मुझे लगता है कि आगे आने वाली पीढ़ी भी इसी तरह से राम का अनुयायी बनकर चलेगी।

CAA को बताया था मोदी का महायज्ञ :

राम मंदिर के लिए चंदा देने से पहले जनवरी 2020 में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव नें CAA को लेकर मोदी सरकार की तारीफों में कसीदे पढ़े थे। लखनऊ में एक मीडिया कार्यक्रम में अपर्णा यादव नें कहा था कि “मेरा मानना है कि सीएए नया नहीं है। ये राष्ट्र और गणतंत्र को मजबूत करने के लिए है।”

आगे अपर्णा यादव ने कहा था कि “मैं समाजवादी हूं और पीएम मोदी सभी के हैं, नेता जी (मुलायम सिंह) के भी PM मोदी भी हैं। मेरा सीएए और पीएम मोदी को पूरा समर्थन है।”

इसके बाद अपर्णा यादव नें CAA को मोदी सरकार का महायज्ञ बताते हुए कहा था कि “देश अक्षुण्ण रहे उसके लिए CAA एक महायज्ञ है। इस पवित्र महायज्ञ के लिए मेरा समर्थन महायज्ञ की एक आहुति है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उन्नाव कांड: दो दलित आरोपियों ने करी थी पानी में जहर पिलाकर हत्या, विपक्ष ने कहा था दलित उत्पीड़न का है मामला

Next Story

महाराष्ट्र: भूखी गऊ ने खा लिया पपीता तो दुकानदार मुजावर ने चाकू से पेट काटकर निकाला, गिरफ्तार

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…