‘बुरी नीयत’ से महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने वाले रोमिन व अक्कास गिरफ्तार, महिलाओं ने बाहर कपड़े सुखाना किया बंद

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में घर के बाहर सूख रही महिला के कपड़े चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मेरठ पुलिस ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा घर के बाहर सूख रही महिला के अंदर गारमेंट्स चुराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक संजय चौधरी पुत्र स्व ० लक्ष्मण दास निवासी 184 सदर कबाड़ी बाजार मेरठ ने दिनांक 12 मार्च को महिला के कपड़ो को चुराने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार में 14 मार्च को धारा 379/509 भादवी पंजीकृत बनाया था।

मामला दर्ज करने के बाद थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तो की पहचान रोमिन पुत्र फहीम अब्बासी निवासी सोतीजंगा दरगाह गली गली दाना सदर बाजार मेरठ व अक्कास पुत्र आशिक अली निवासी डॉ की गली सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ के रूप में करते हुए अभियुक्त रोमिन को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया और अभियोग की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। चोरी गए महिला के कपडे बरामद कर लिए हैं।

अभियुक्त ने घूछताछ अपने दूसरे साथी का नाम अक्कास पुत्र आशीक अली निवासी गली सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ को बताया था। अभियुक्त ने हस्तक्षेप में बताया कि हमने बुरी नीयत से महिला के कपडे चुराये थे। इसी क्रम में 16 मार्च को दूसरे अभियुक्त अक्कास को एक अन्य मुकदमा में धारा 414 भादवि में भी थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 

हस्तक्षेप में आरोपी अक्कास ने भी बताया कि हमने बुरी नीयत से महिला के कपडे चुराये थे। अभियुक्त अक्कास के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और अन्य थानो से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

अंदर गारमेंट्स चुराने वाले गैंग से इलाके की महिलाओं में डर फैल गया है जिसके कारण महिलाओं ने अब बाहर कपड़े सुखाने भी बंद कर दिया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: ड्यूटी के दौरान उन्नाव में अपने कार्यस्थल पर जहर खा कर युवक ने की आत्महत्या

Next Story

आगरा में कुल्हाड़ी से हमला कर मंदिर परिसर में की गई साधु की हत्या, कुल्हाड़ी ज़ब्त

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…