उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन से लव जिहाद एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है।
दरअसल उज्जैन की 15 वर्षीय नाबालिग महाराष्ट्र के मालेगांव में काम करने गई थी। यहां पर यूपी के औरेया निवासी माहिद ने माेहित बनकर उससे दोस्ती की। माहिद उसे पुणे, दिल्ली और औरेया ले गया। इस दौरान उसने अपने दो दाेस्तों के साथ मिलकर लड़की से दुष्कर्म किया। माहिद को जब पता चला कि तो जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसे बस में बैठाकर उज्जैन उसकी बहन के पास भेज दिया। यहां नाबालिग ने एक दिव्यांग बच्चे को जन्म दिया, जिसकी मौत हो गई।
नाबालिग ने सुनाई लव जिहाद की दर्द भरी दास्ताँ
‘मालेगांव में माहिद मुझे मिला था। उसने मोहित बनकर मुझसे दोस्ती करके पुणे ले गया। यहां पर उसने दुष्कर्म किया। इसके बाद वह औरैया और दिल्ली ले गया। जहां उसके दो दोस्त कमाल और खुर्शीद ने भी दुष्कर्म किए। माहिद ने उसे पुणे, मालेगांव, औरेया और दिल्ली में रखा और कई बार अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर माहिद एसिड से जलाने की धमकी देता था। तीनों दिल्ली में गैंग चलाते हैं। छोटे छोटे बच्चों को भी पकड़कर मारपीट करते और हाथ-पांव काटने की धमकी देते थे।’
ऐसे सामने आया मामला
बच्चे के जन्म के बाद पीड़ित जिस अस्पताल में भर्ती थी, उसी अस्पताल में हिंदू जागरण मंच के एक कार्यकर्ता की परिचित युवती भर्ती थी। उसको नाबालिग ने अपनी आपबीती सुनाई थी। इस तरह से यह बात हिंदू जागरण मंच के सदस्यों तक पंहुच गई। युवती को विश्वास में लेकर माहिद को फोन कराकर उज्जैन बुलाया गया। यहां पर उसके आते है हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने देवास गेट पुलिस के हवाले कर दिया। ASI रशीद खान ने बताया कि फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। पूरा मामला बड़वानी और अन्य शहरों का है, इसलिए जीरो पर कायमी करवा कर बड़वानी भेजा जा रहा है।
माहिद को करवाया गिरफ्तार
जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं काे मामले की जानकारी हुई। उन्होंने नाबालिग से फोन लगवाकर माहिद को किसी काम से उज्जैन बुलवाया। माहिद के उज्जैन आते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर देवास गेट पर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता बड़वानी की रहने वाली है।
इस मामले में 3 राज्यों में केस दर्ज होगा। क्योंकि पीड़ित लड़की मध्य प्रदेश के बड़वानी की रहने वाली है। वो जॉब के लिए महाराष्ट्र के मालेगांव गई थी।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.