मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना के डर से मृतक का शव उठाने नहीं आये पड़ोसी तो पुलिस ने ही मृतक का अन्तिम संस्कार किया।
पुलिस ने बताया कि मथुरा के थाना गोवर्धन में सामान्य बुखार से हुई मौत के बाद जब पड़ोसी शव उठवाने के लिए नहीं आए तब मृतक की बेटी रोते हुए पुलिस थाने मदद के लिए पहुंची।
थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन प्रदीप कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक शंकर लाल गर्ग का स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ ले जाकर शव का अन्तिम संस्कार किया गया।
पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन व उनकी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दिल्ली पुलिस ने भी पेश किया मिशाल:
उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह ही पिछले दिनों दिल्ली पुलिस का मानवीय कार्य लोगों को भा रहा है। दरअसल गोकलपुरी पुलिस स्टेशन में उत्तर पश्चिमी जिले के दिल्ली पुलिस के ASI सुशील ने 3-4 दिनों से पड़े 35 साल के सोनू के शव को निजी एम्बुलेंस में अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस कर्मी सुशील बाद में शव को अशोक नगर शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए ले गए। बता दें कि मृतक के परिवार के सदस्य कोविड के डर से आगे नहीं आए।