नईदिल्ली : हाल ही में विश्व बैंक नें ” ईज आफ डूइंग बिजनेस ” रैंकिंग 2019 जारी की है जिसमें भारत नें पिछले सालों की तुलना में लंबी कूद लगाई है | वास्तव में किसी भी देश में व्यापार की सुगमता के बढ़ने से देश में निवेश आने के अवसर बढ़ जाते हैं | पुराने आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि भारत का स्थान डेढ़ सौ के आस पास मडराया करता था लेकिन वर्तमान में इसमें काफी ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है | जाहिर है कि भारत की इस सफलता पर देश की वाहवाही भी हो रही है |



