नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच खेलने की तैयारी में है उधर सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए 11 लाख के घर देेने की घोषणा की है।
सेमीफाइनल मैच से पहले हरि कृष्णा ग्रुप की इसके संस्थापक व चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़कियां टोक्यो ओलंपिक में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं। हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच रहे हैं। 130 करोड़ भारतीय महिला हॉकी टीम को भारत का झंडा – “हम आपके ठीक पीछे हैं।”
अंत में ढोलकिया ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों का हौसला अफ़जाई हो सके इसके लिए हमारा छोटा सा प्रयास है ताकि वे राष्ट्र को और अधिक गौरव दिला सकें।
अर्जेंटीना से है भिड़ंत
गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी 1-0 की जीत के दौरान कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। महत्वपूर्ण जीत के बाद आत्मविश्वास और जोश से सराबोर, भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब बुधवार, 04 अगस्त 2021 को अर्जेंटीना के खिलाफ सभी महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले पर अपनी नजरें जमा ली हैं।
भारतीय टीम की तरह, अर्जेंटीना ने भी सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के खिलाफ 3-0 से जीत के बाद सेमीफाइनल की बर्थ हासिल करते हुए, प्रतियोगिता में भी मजबूती से कदम आगे बढ़ाया है।
जनवरी दौरे से अनुभव
भारतीय महिला हॉकी टीम; रानी के नेतृत्व में, जनवरी 2021 में अर्जेंटीना के अपने व्यापक दौरे के दौरान अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने के अपने हालिया अनुभव पर भरोसा करेगी। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बोलते हुए, भारतीय कप्तान रानी ने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश थे, जो एक विश्व स्तरीय हॉकी टीम है। हालांकि, पीछे मुड़कर देखने का ज्यादा समय नहीं है और हमारा पूरा ध्यान अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल पर है। प्रतियोगिता के इस चरण में, मैच आसान नहीं होते हैं और हम मैदान पर अपना सब कुछ देने जा रहे हैं।”