कश्मीर में माँ दुर्गा की 1200 साल पुरानी मूर्ति बरामद, नदी से रेत निकालते समय मजदूरों को मिली मूर्ति

बडगाम: जम्मू कश्मीर की बडगाम पुलिस ने बडगाम जिले के खानसाहिब क्षेत्र से देवी दुर्गा की 1200 साल पुरानी (लगभग) मूर्ति बरामद की है।

मंगलवार को पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कल दोपहर एक विशेष सूचना पर बडगाम पुलिस ने खानसाहिब क्षेत्र से एक प्राचीन मूर्ति बरामद की। तदनुसार, अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों की टीम को बरामद मूर्तिकला की जांच के लिए बुलाया गया था और जिन्होंने आज जिला पुलिस कार्यालय बडगाम को सूचना दी और स्थापित किया।

उक्त मूर्ति देवी दुर्गा की मूर्ति है जो लगभग 7-8वीं ई. (लगभग 1200 वर्ष पुरानी) है। मूर्तिकला 12×08 है जो एक काले पत्थर में उकेरी गई है। यह मूर्ति 04 परिचारकों के साथ सिंह सिंहासन पर विराजमान देवी दुर्गा की है।

उक्त बरामद मूर्ति को जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुश्ताक अहमद बेग उप निदेशक अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय जम्मू-कश्मीर सरकार और उनकी टीम को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त मूर्ति श्रीनगर के पंड्रेथन में झेलम नदी से 13 अगस्त 2021 को नदी से रेत निकालने वाले मजदूरों को मिली थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान में एक और पुजारी की हत्या, मामूली कहासुनी में की थी बेरहम पिटाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Next Story

‘चोर आशिक को भगवान मानते हैं’: राजस्थान में भगवान कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने वाला छात्र गिरफ्तार

Latest from ऋग्वेद

उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री”…

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात, CM बोले- अहित नहीं होने दिया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों…