JK: कुलगाम में पकड़े गए आतंकी मुश्ताक, जमाल व रसूल, भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

कुलगाम: जम्मू कश्मीर में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है जहां 3 हथियार समेत 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार को जारी किए एक बयान में कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशिष्ट इनपुट पर, कुलगाम पुलिस ने 1stRR, 46Bn CRPF के साथ काजीगुंड कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार क्रॉसिंग क्षेत्र में एक चौकी बनाई।

चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल और एक ऑल्टो कार पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। तलाशी दल ने उनका पीछा किया और चतुराई से उन्हें पकड़ लिया। 

उनकी पहचान अवंतीपोरा के ददसारा त्राल निवासी मुश्ताक अहमद मीर पुत्र औबैद मुश्ताक, मोहम्मद जमाल भट पुत्र आदिल जमाल भट और रसूल भट पुत्र दानिश रसूल भट के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान उनके पास से 01 एके-राइफल, 01 एके-मैगजीन, 04 ग्रेनेड, 04 डेटोनेटर, 01 आईईडी, 01 आईईडी तार और 30 पिस्टल राउंड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। वारदात में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।

इस संबंध में थाना काजीगुंड में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हिंदू सतर्क नहीं हुए तो जो हाल अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों का हुआ वही हाल भारत में हिंदू बहुसंख्यकों का होगा: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या

Next Story

पुलिस बर्बरता के कारण जान गवाने के मामले में सपा सरकार सबसे ख़राब, योगी काल में मनीष गुप्ता पहली घटना

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…