दिल्ली विश्वविद्यालय के 95वें दीक्षांत समारोह के बीच प्रदर्शन

नई दिल्ली :दिल्ली विश्विधालय के 95 वे दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में पीएचडी करके प्रोफेसरी के दरबार में कदम रख रहे नए नवेले प्रोफेसर्स को उनकी डिग्रियां प्रदान की गई । दीक्षांत समारोह की रंगीन छठा के बीच दिल्ली विश्विधालय के ही पत्रकारिता के छात्र अपनी मूलभूत मांगो को मंगवाने के लिए आर्ट्स फैकल्टी पर अपना ताना बाना लिए धरने प्रदर्शन पर बैठ गए थे।

दिल्ली विश्विधालय में धरनो का जंतर मंतर कहलाने वाले आर्ट्स फैकल्टी पर ही दिल्ली विश्विधालय के दो गुटों का जमावड़ा अपनी अपनी मांगो के लिए कुंडली मारे आज बैठा रहा।

पहला प्रोटेस्ट दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के छात्र कर रहे थे| जिसका लाल फीता हमारे देश के माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा काटा गया था। वेंकैया नायडू द्वारा लाल फीता काटे जाने के बावजूद कॉलेज में मुलभुत सुविधाओं का टोटा सुरकुट्टी मारे बैठा है।


डीयू में चलने वाला यह पत्रकारिता का विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय में एक मात्र ऐसा कोर्स है जो कि छात्रों के स्वयं वित्त पर चलाया जा रहा है| स्वयं वित्ता माने की सेल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर छात्रों से सालाना 70 हज़ार रूपए प्रशासन इनसे ऐंठ लेता है, छात्रों से इतनी मोटी फीस लेकर भी उन्हें कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं की जा रही है |

छात्रों का कहना है कि उन्हें जर्नलिज्म की पढ़ाई कराई जा रही है पर उसके लिए उन्हें जो मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए वह उन्हें नहीं दी जा रही है जैसे कि मीडिया लैब, लाइब्रेरी, हॉस्टल्स |डीएसजे के छात्र मोहम्मद अली का कहना है कि DU के बाकी कॉलेजों में 5000 से 6000 फीस ली जाती है और डीएसजे में 70000 ₹ सालाना फीस ली जा रही है और सिर्फ चार कमरों में 240 छात्रों को पढ़ाया जा रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|

छात्रों का यह विरोध निजीकरण को लेकर था और दीक्षांत समारोह  के दिन यह छात्र राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे|

वहीं दूसरा प्रोटेस्ट एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था जिसमें उनकी अलग-अलग मांगे थी| लॉ फैकेल्टी के 33 छात्र जो छात्र हितों की लड़ाई लड़ रहे थे उन पर केस दर्ज किया गया है इसके विरोध में एबीवीपी यह प्रदर्शन कर रही थी|

एनएसयूआई के रॉकी तुषीद के द्वारा डूसू बजट से 10 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया है जिस पर कार्यवाई की मांग ABVP के कार्यकर्ता कर रहे थे |

इन सबके बीच खाकी वर्दी वाले जाबांजो ने भी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई और पूरे प्रोटेस्ट को अपनी निगरानी में अच्छे से सफल बनाया|

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सीबीआई अफसर का आरोप -केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी को करोड़ो रूपए दिए गए

Next Story

वियतनाम में आज भी है वर्षों पुराना हिंदू देवी-देवताओं का ऐतिहासिक मंदिर

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…