13 साल अमेरिका नें भारत की ख़ाक छानी, अटल जी नें ये करके पानी फेर दिया

नईदिल्ली : भारत रत्न श्री अटल बिहारी को 25 दिसंबर के दिन सुशासन दिवस के रूप में समूचा देश याद करता है | चम्बल के बीहड़ों के बीच बसे ग्वालियर की माटी में आज के ही दिन 1924 में पिता कृष्णबिहारी व माता कृष्णा देवी के घर अटल नामक बालक का जनम हुआ | उनके जन्मदिन पर हम उनके कुछ उल्लेखनीय कामों पर निगाह डालेंगे |

भारत आण्विक शक्ति न है, न बनना चाहता : यूएन में अटल बिहारी 

भारतीय राजनीति का ध्रुव कहे जाने वाले अटल बिहारी आजीवन आजातशत्रु रहे यानी जिनका कोई दुश्मन न हुआ | हो भी क्यों न ? क्योंकि पूरा विपक्ष मुंह में हाँथ रखकर इंतजार करता था कि कब अटल जी का भाषण शुरू होगा ? यूएन में ऐसा ही एक भाषण जिसकी वजह से भारत पूरी दुनिया के सामने अपने आप को मजबूती से रख सका |


1977 में तत्कालीन पीएम मोरार जी देसाई सरकार में बतौर विदेश मंत्री अटल जी को यूएन के 35वें अधिवेशन में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था | वहां उन्होंने अपना भाषण मातृभाषा हिंदी में दिया जोकि इतिहास में पहली बार ही हुआ था | उनके इस ओजस्वी भाषण को विश्व के बड़े नेताओं सहित पूरे सदन के लोगों नें खड़े होकर सराहा और ताली बजाकर अभिवादन किया था |

भाषण में उन्होंने भारत की हजारों साल पुरानी वसुधैव कुटुम्बकम वाली संस्कृति को जोड़ते हुए कहा था कि ” अध्यक्ष महोदय ! भारत सभी देशों से मैत्री करना चाहता है, और किसी पर अपना प्रभुत्व नहीं जमाना चाहता है | भारत न तो आण्विक शक्ति है और न ही बनना चाहता है ” |

1998 में पोखरण परीक्षण से अमेरिका हुआ था शर्मिंदा :

अटल जी के बतौर पीएम अगर उनकी सबसे बड़ी उप्लब्धि गिने तो 11-13 मई, 1998 में भारत द्वारा गुप्त तरीके से पोखरण परमाणु परीक्षण का नाम सबसे ऊपर आता है | क्योंकि इस परीक्षण के बाद विश्व की बड़ी शक्तियां जैसे अमेरिका चीन, जापान, फ़्रांस भारत को आँख दिखा रहे थे | भारत नें इस परीक्षण को बेहद गुप्त तरीके से पूरा किया था जिसकी भनक बेहद शातिर अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए को भी नहीं लगी |


लिहाजा बौखलाए अमेरिका सहित, जापान, चीन जैसे कई देशों नें भारत पर आर्थिक प्रतिबंध मढ़े | फिर भी भारत अटल जी के नेतृत्व में अडिग रहा, और अटल जी के इस काम से अमेरिकी एजेंसी सीआईए को काफ़ी शर्मिंदा होना पड़ा था |

क्योंकि 1985 के बाद से ही ये एजेंसी भारत के सभी उपग्रह व अंतरिक्ष सम्बंधित कामों पर कड़ी नजर लगाई थी | लेकिन मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार व DRDO के निदेशक अब्दुल कलाम के साथ परीक्षण को अंजाम दिया गया | यह इतना गुप्त मिशन था जिसके बारे में मंत्रीमंडल के भी बड़े नेताओं को नहीं पता चला था |

ऐसे ही उनके न जाने कितनी उल्लेखनीय काम हैं जिनको हम याद करते हैं | अटल जी इसी साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद 16 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह चुके हैं | लेकिन उनके आदर्श व व्यक्तित्वों की यादें कभी नहीं मिट सकती |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

खुद अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ विरोधी को फ़र्जी एससी एसटी एक्ट में था फसाया

Next Story

छात्र प्रदर्शन के बाद सरकार “सिविल सर्विस में सामान्य वर्ग की अपर लिमिट कम नहीं”

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…