BCCI का ICC को पत्र, विश्वकप में पाक की एंट्री होगी बंद…?

मुंबई : क्रिकेट प्रेमियों के लिए वैसे तो हर एक मैच रोमांचक होता है, परन्तु यदि बात हो भारत बनाम पाकिस्तान की तो यह रोमांच एक अलग ही शिखर पर पहुँच जाता है |

परन्तु हाल ही में पाक प्रायोजित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के कारण भारत नें अपने CRPF के 45 बहादुर जवान एक कायराना हमले में खो दिए | जिसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने उच्चायुक्त को पाकिस्तान से बुलवा लिया और पाक हुक्मरानों को कड़ी चेतावनी दी है | इस घटना के बाद दोनों मुल्कों के बीच तनाव का वातावरण है | जिसका अंदाज़ा सड़कों पर पाकिस्तान का विरोध करते जनसैलाब से लगाया जा सकता है |

विश्वकप में पाक की एंट्री पर रोक लगाए ICC : BCCI  

अब यह गुस्सा खेल जगत में भी देखा जा सकता है | भारत में वैसे तो तमाम खेल हैं, परन्तु क्रिकेट को यहाँ की जनता का एक धर्म भी कहा जा सकता है | कल BCCI ने ICC को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराते हुए विश्वकप में पाक की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है | वैसे तो इसकी मांग घटना के बाद से ही उठना शुरू हो गई थी, परन्तु कुछ पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ियों के समर्थन के बाद से ही इस मांग ने और तूल पकड़ ली | जिसके चलते BCCI ने कल ICC को यह मांग करते हुए पत्र लिख दिया | आपको यह बता दें की आने वाली 16 जून को मेनचेस्टर में चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाक की भिड़ंत विश्वकप के लीग मुक़ाबले में होनी है | जिसका इंतज़ार विश्वभर के खेल प्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे थे | परन्तु अपने शहीदों के सम्मान में अपनाये हुए कड़े रुख के बाद इन उम्मीदों को गहरा झटका लगा है |

ICC के संविधान के दो स्तिथियों में भारत-पाक मैच रुक सकता है:

  • कूटनीतिक संबंधों के कारण : यदि किन्ही दो देशों के कूटनीतिक संबंधों में खटास हो या राजनीतिक तनाव |
  • सुरक्षा कारणों से : टीमें खिलाड़ियों की सुरक्षा के कारण मना कर सकती हैं |

बहिष्कार या बायकॉट के परिणाम

यदि ICC किन्ही कारणों से विश्वकप में पाक की एंट्री पर प्रतिबंध नहीं करता और भारत पाकिस्तान के साथ खेलने से बहिष्कार करता है तो ICC के नियमों के अनुसार :-

  • BCCI को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है |
  • पाकिस्तान को दो अंक भी दे दिए जायेंगे |

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अखिलेश के पप्पा ने कहा, बुआ मायावती की वजह से पार्टी हुई कमजोर

Next Story

भारत ने पाकिस्तान के लिए पानी भी किया बंद

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…