बड़ी खबर : पाक के F16 लड़ाकू विमान के मलबे की पहली तस्वीर हुयी जारी

पीओके : भारतीय सेना द्वारा कल मार गिराए गए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 के परखच्चो का मलबा आज बरामद हुआ है. पाकिस्तान की सातवीं नॉर्थेर्न लाइट इन्फेंट्री ने इस मलबे को पीओके से बरामद किया है.

विशेषज्ञों के अनुसार यह मलबा F16 के इंजन का हो सकता है जिसे कल भारतीय सेना द्वारा मार गिराया था. वही यही फोटो लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे भारतीय मिग 21 विमान के मलबे से जोड़ कर वायरल कर रहे थे जिसे सेना ने सिरे नकार दिया है.


आपको बता दे की भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी जमीन में मौजूद आतंकी कैंप को ध्वस्त किये जाने के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायु सीमा में घुसने का असफल प्रयास किया जिसे जागरूक वायुसेना के जवानो ने नाकम कर दिया था.

वही इस कोशिश में वायुसेना का जाबांज पायलट अभिनन्दन का मिग 21 क्रैश हो गया जोकि पाकिस्तानी इलाके में जा गिरा और पायलट अभिनन्दन को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है.

पाकिस्तानी फ१६ पर अभी तक यही जानकारी हासिल हो सकी है. यह पेज लाइव फीड पर दाल दिया गया है छोटी से छोटी घटना यहाँ तुरंत अपडेट होती रहेगी.

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान को फिर पड़ा अमेरिकी तमाचा, बोला ‘आतंक को पैसा-पनाह देना बंद करे पाक’

Next Story

बड़ी खबर : भारतीय पायलट की रिहाई के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…