अमेरिका में आदमी को नहीं बल्कि 3 साल से इस बकरे को लोगों नें बनाया मेयर

वॉशिंगटन (अमेरिका) : अभी तक आदमी चुनाव जीतते थे लेकिन अमेरिका के वरमोंट कस्बे में इस हफ्ते एक बकरे को महापौर के रूप में चुना गया।

फेयर हेवन गांव के प्रमुख अधिकारी को उम्मीद है कि तीन साल के इस जानवर का चुनाव लोकतंत्र में एक सबक या आईना के तौर पर काम कर सकता है।

मंगलवार को हुए चुनावों में लिंकन ने 15 अन्य उम्मीदवारों को हराया जिसमें लिंकन ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सैमी नाम के एक कुत्ते को हरा कर यह जीत अपने नाम की। इन उम्मीदवारों में कुत्ते बिल्लियाँ व अन्य पशु शामिल थे।

करीब 2,500 लोगों की जनसंख्या वाले फेयर हेवन में कोई आधिकारिक मेयर नहीं है लेकिन कस्बा प्रबंधक जोसेफ गुंटेर महापौर वाले सभी कार्य संभालते हैं।

गुंटेर ने जब एक अखबार में पढ़ा कि मिशिगन के ओमेना गांव ने एक बिल्ली को अपना ‘‘शीर्ष”अधिकारी चुना है तो उन्हें खेल के मैदान के लिए चंदा इकट्ठा करने के मकसद से इसी तरह का चुनाव  कराने का विचार आया।

खेल के मैदान के लिए चंदा जुटाने के इस प्रयास में केवल 100 डॉलर ही जुट पाए लेकिन गुंटेर इससे दुखी नहीं हैं। उनका मानना है कि यह चुनाव “ स्थानीय सरकार में बच्चों की दिलचस्पी पैदा करने का अच्छा तरीका है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाक के झूठ का बजा बैंड, भारत बोला ‘विमान गिराने का वीडियो मीडिया को क्यों नहीं दे देते

Next Story

कांग्रेस प्रवक्ता का इस्तीफ़ा बोले ‘स्ट्राइक का प्रूफ पूछने पर लोग पाकिस्तानी एजेंट बोलते थे’

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…