ग़रीब परिवार की थी बेटी, 1 रुपए में बिन दहेज़ व्याह लाया राजस्थान का युवा अध्यापक !

सवाई माधोपुर (Raj) : युवा अध्यापक नें गरीब परिवार की लड़की से ₹1 में शादी कर समाज में मिसाल कायम किया है।

राजस्थान से दहेज मुक्ति को लेकर सकारात्मक सोच उजागर करने वाली खबर आई है।

सवाई माधोपुर क्षेत्र अंतर्गत मलारना चौड़ के रहने वाले एक अध्यापक नें सिर्फ़ शादी में शगुन के 1 रुपए लेकर व्याह रचाया है।

सवाई माधोपुर रहवासी पेशे से अध्यापक विनोद मीणा नें दहेज मुक्त शादी की है वो भी गरीब घर की बेरोजगार लड़की से 1 रुपये में।

Vinod Meena, Sawaimadho, Rajasthan

इस मुहिम को लेकर लोगों ने अध्यापक विनोद मीणा की काफ़ी तारीफें की है। इसके बाद उनके ही समाज के लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तस्वीरों को साझा किया।

मीणा समाज से ही आने वाले पिंटू नें इस मुहिम पर कहा है कि “देख लो रे दिखावटी लोगो इसे कहते हैं दहेज मुक्त शादी, यदि ये किसी नेता या अधिकारी का भाई या बेटा होता तो खबर अखबारों की हेड लाइन बन जाती और फिर राजनैतिक भाषणों में वोट लेने के काम आती।”

आगे पिंटू नें कहा कि “नौकरी वाली से तो कोई भी शादी कर ले, 1 रुपये में शादी करके दिखाए कोई ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

27 साल पहले मोदी नें प्रेजिडेंट हाउस के सामने फोटो ली थी, वो प्रेजिडेंट आज उनके साथ खड़ा है !

Next Story

दिल्ली के सीलमपुर में 1 माह के लिए धारा 144 लागू, पुलिस बोली- अभी तक प्यार से बताया…

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…