सऊदी अरब के बाद भारत में तबलीगी जमात पर बैन की माँग, BJP नेता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

नई दिल्ली: सऊदी अरब द्वारा तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत में इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। कई भाजपा नेताओं ने इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है।

मेरठ से भाजपा नेता एवं पश्चिमी यूपी क्षेत्र के भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज पोशवाल ने कहा है कि अगर सऊदी अरब जैसा इस्लामिक देश तब्लीगी जमात को आतंक का प्रवेश द्वार मानता है और उस पर प्रतिबंध लगाता है।  भारत को भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

भाजपा नेता पोशवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

हालांकि उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता से पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 12 दिसंबर को तबलीगी जमात पर प्रतिबंध को लेकर कहा था कि विश्व शांति के लिए हमें आतंकवाद से संबंधित सभी संगठनों को तोड़ना होगा।

उन्होंने कहा था, “हमने आतंकवाद की रक्षा और उसे बढ़ावा देने में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत देखे हैं। इसलिए अगर कोई देश इसे खत्म करने की कोशिश करता है तो हम उसका स्वागत करेंगे।”

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सऊदी अरब ने तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। सरकार ने इसे “समाज के लिए खतरा” और “आतंकवाद के द्वारों में से एक” करार दिया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

EWS को निर्मित मकान देगी पंजाब सरकार, आवंटन के लिए आवेदनों के आमंत्रण को कैबिनेट की मंजूरी

Next Story

स्कूल जाती छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले मनचलों को मिली जमानत तो फिर दोहराई घटना, अब आरोपी कैफ, सैफ, शमशाद गिरफ्तार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…