स्वीडन में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन में मुस्लिमों ने सड़क पर पढ़ी नमाज़, कहा- पैगंबर निंदा स्वीकार नहीं

स्टॉकहोम: स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में फ्रांसीसी दूतावास के बाहर शुक्रवार को मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने नमाज अदा की।

दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के इस्लाम धर्म पर कथित हमले के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए 60 मुसलमान लंच के समय एकत्र हुए। प्रदर्शन देखकर पुलिस भी घटना स्थल पर आई और घटना की निगरानी करती रही।

इस सार्वजनिक नमाज के आयोजक इस्लामिक कुर्दिश कल्चरल सेंटर, IKKC के प्रतिनिधि मुहसिन असिंगर थे। वह नॉरमालस्टॉर्ग पर विरोध प्रदर्शन में भी शामिल थे, जब सुरक्षा बलों ने पिछले साल मई में पांच कट्टरपंथी इस्लामी लोगों को हिरासत में लिया था।

वहीं दूतावास के बाहर प्रदर्शन के समय लगभग छह पिकेट बसें मौजूद थीं और पुलिस घटनास्थल पर प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी कर रही थी। इस्लामवादी फ्रांसीसी दूतावास के पास थे और यातायात अवरुद्ध कर दिया था। 

स्वीडिश समाचार एजेंसी ने शुक्रवार की नमाज में प्रतिभागियों में से एक का साक्षात्कार लिया तो कहा कि “हम पैगंबर मुहम्मद के लिए अपना समर्थन दिखाना चाहते हैं। हमने इस दिन को चुना क्योंकि यह एक पवित्र दिन है। हम फ्रेंच को दिखाना चाहते हैं कि हम उनके कार्यों के खिलाफ हैं।”

“उन्हें हमारे धर्म का सम्मान करना चाहिए, हमने समाज के लिए कुछ भी गलत नहीं किया है। वे जानते हैं कि हम परेशान हैं, इससे उन्हें क्या हासिल होता है? हम पैगंबर की निन्दा को स्वीकार नहीं करेंगे, हम दूसरे धर्मों की निन्दा के भी खिलाफ हैं।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नेटफ्लिक्स सीरीज: महेश्वर घाट के मंदिर प्रांगण में मुस्लिम लड़के को हिंदू लड़की का चुम्बन लेते दिखाया, FIR दर्ज

Next Story

फर्जी एससी एसटी एक्ट से तंग आकर दर्जन भर युवको ने दलित भाइयों को किया मरणासन्न, झोपडी भी जलाई

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…