भोपाल: सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम गाठित कर निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमाण्ड करने वाले आरोपी को देवलखेडी थाना सूखीसेवनिया भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।
भोपाल निवासी ने एक महिला ने शिकायत दी थी जिसमें अज्ञात आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग कर महिला को मैसेज किया कि मेरे पास तुम्हारे प्रायवेट फोटो है जिन्हे मैं वायरल कर दूंगा। अगर तुम्हे इसे रोकना है तो 5000/रूपये लेकर मिलो, जगह और समय मै बताउंगा किसी को साथ नही लेकर आना।
इस शिकायत आवेदन पत्र की जाँच कर तकनीकी जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच भोपाल में एक केस धारा 384 दर्ज किया। विवेचना में सायबर क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी देवेन्द्र मीणा को देवलखेडी थाना सूखीसेवनिया भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।
वारदात का तरीका-
आरोपी एक प्रायवेट मॉल मे कार्य करता था पीड़िता से उसका परिचय वहीं हुआ था। दोस्ती के बाद आरोपी देवेन्द्र ने बहला-फुसला कर पीड़िता के आपत्तिजनकर फोटो खींच लिये थे। जिसके बाद आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता को मैसेज किया कि मेरे पास तुम्हारे आपत्तिजनक फोटो है जिन्हे मैं वायरल कर दूंगा।
फोटो वायरल न करने के लिए आरोपी अपनी मनपसंद जगह पर पीड़िता को 5000/- रुपये लेकर बुला रहा था और ऐसा न करने पर उसको लगातार धमकी दे रहा था।
सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा तकनीकी आधार पर एनालिसिस के पश्चात अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को देवलखेडी थाना सूखीसेवनिया भोपाल से गिरफ्तार किया।वहीं आरोपी से अपराध में प्रयुक्त 01 मोबाईल फोन, 01 सिम कार्ड, अन्य दस्तावेजो को जप्त किया गया है।