‘इस साल पहले ही दीवाली आ गई, वास्तव में ऐतिहासिक दिन’: अक्षय कुमार ने की राममंदिर की तारीफ़ें

मुंबई: राम मंदिर पर बॉलीवुड के चुनिंदा हस्तियों ने खुशी जताई है, इसे ऐतिहासिक बताया है।

उत्तरप्रदेश में भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह का जश्न भारत सहित पूरे विश्व में मनाया गया। इस विशेष जश्न को मनाने के लिए, 5 अगस्त को अमेरिका में भी लोग झूम उठे। ऐसा ही उत्सव न्यूयॉर्क अमेरिका के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में विशालकाय बिलबोर्ड के पार भगवान राम की 3D तस्वीरें लगाकर मनाया गया है।

Shri Ram’s Display on billboard of New York’s Times Square

वहीं भारत सहित दुनिया भर की बड़ी हस्तियों ने भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर की है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने मौके को दीवाली से तुलना कर कहा कि “दीवाली इस साल पहले ही आ गई, ऐतिहासिक दिन वास्तव में !”

वहीं बॉलीवुड की अन्य दिग्गज कलाकार हेमा मालिनी ने भी अपने आवास पर ही उत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि “मैंने आज शाम भगवान श्री राम के लिए पांच दीए जलाए। ऐसा गर्व का क्षण जब अयोध्या में आज दोपहर हमारे पीएम मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी।”

आगे उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर को सपना बताते हुए कहा कि “राम जन्म के स्थान पर अयोध्या में राम मंदिर होने का हमारा सपना आखिरकार साकार हो रहा है ! 500 वर्षों के बाद, मोदी जी के लिए, सपना एक वास्तविकता बन रहा है- हमारी प्राचीन सभ्यता और हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है।”

इधर बॉलीवुड के अलावा क्रिकेटर भी खुशी में शामिल हुए हैं। पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भूमि पूजन को ऐतिहासिक बताया है।

दानिश ने अपने बयान में कहा कि “आज दुनिया भर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। भगवान राम हमारे आदर्श हैं।”

आगे उन्होंने धार्मिक कट्टरपंथियों को भी जवाब देते हुए कहा कि “हम सुरक्षित हैं और किसी को भी हमारे धार्मिक विश्वासों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रभु श्री राम का जीवन हमें एकता और भाईचारा सिखाता है।”

अंत में दानिश ने राम को बुराई के प्रति अच्छाई का प्रतीक बताते हुए कहा कि “भगवान राम की सुंदरता उनके नाम में नहीं, उनके चरित्र में निहित है। वह बुराई पर अधिकार की जीत का प्रतीक हैं। आज दुनिया भर में खुशी की लहर है। यह बहुत संतोष का क्षण है। जय श्रीराम।”

ये दिन इतिहास के पन्नो में शामिल: धवन

उधर राम मंदिर भूमि पूजन पर क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उल्लास जताया। उन्होंने कहा कि “आज जश्न का दिन है और एक जो इतिहास की किताबों में समा जाएगा। इसमें शामिल सभी को बधाई।”

लोगों में सुख शान्ति भाईचारा बढ़े: सुरेश रैना

भारतीय टीम के दिग्गज फील्डर कहे जाने वाले सुरेश रैना ने भी मौके पर हर्ष व्यक्त किया। रैना ने सन्देश में कहा कि “राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास पे देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। मेरी मनोकामना है की इससे लोगों में भाईचारा और देश में अमन, शांति, और सुख चैन बढ़े।”

Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘भूमिपूजन दुनियाभर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन है, राम हमारे आदर्श हैं’: पाक हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया

Next Story

भूमि पूजन के दिन चंद्रशेखर आज़ाद ने खाई प्रधानमंत्री बनने की कसम, कहा हर कीमत पर पूरा करेंगे

Latest from रिव्यु कोना

Video: फ्लॉप अभिनेता और नौकरी से निकाले गए IAS अभिषेक सिंह ने मेरिट पर उठाया सवाल, कहा दलितों से कराई जाए इंटरकास्ट शादी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स आरक्षण के मुद्दे पर लड़ भिड़ जाते हैं और…

NCERT द्वारा पढ़ाया जा रहा गलत इतिहास, सुल्तान महमूद गजनवी को बताया जा रहा महान इस्लामी योद्धा

नई दिल्ली – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा पुस्तकों में  गलत और झूठा इतिहास…

“मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन तुम्हारी हूं” कहने पर भड़के दलित नेता, ऋचा चड्ढा की जीभ काटने पर 2 करोड़ का रखा इनाम

आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज या बॉलीवुड फिल्म विवादों में रहती है। नई सीरीज…