टीके व आरती से हुआ था स्वागत, अमेरिका जाकर मिलेनिया ट्रंप नें की परंपरा की तारीफ़ !

वाशिंगटन (US) : अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रम्प नें भारत के तिलक व आरती परंम्परा की दिल खोलकर तारीफ़ की है।

दो दिन के भारत दौरे पर आईं अमरीका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रम्प भारत और यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित हुई हैं। गौरतलब है कि मिलेनिया नें तय कार्यक्रम के तहत दौरे के दूसरे दिन 25 फरवरी को दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों को संबोधित किया था।

मेलानिया ट्रम्प दिल्ली सरकार के प्रसन्नता पाठ्यक्रम के बारे में जानने के लिए दौरा कर रही थीं। आपको बता दें कि ये पाठ्यक्रम 2018 में लॉन्च किया गया, यह माइंडफुलनेस, स्टोरीटेलिंग और थिएटर जैसी गतिविधियों पर आधारित है।

मेलानिया ट्रंप ने अपनी यात्रा के बाद छात्रों से कहा, “यह मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक है कि यहां के छात्र हर दिन मन लगाकर भाग लेते हैं। किसी दोस्त को कहानी सुनाना, किसी दूसरे सहपाठी को सुनना, या बस प्रकृति से जुड़ना, मैं अपने दिन की शुरुआत करने के लिए हम सभी के लिए एक बेहतर तरीका नहीं सोच सकती।”

यह कार्यक्रम दिल्ली के मोतीबाग स्थित नानकपुरा सीनियर सेकेंडरी को-एड सर्वोदय स्कूल में आयोजित किया गया था जोकि दिल्ली सरकार का स्कूल है।

इससे पहले अमरीकी प्रथम महिला मिलेनिया का स्कूली बच्चों नें पारम्परिक गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था। स्वागत के दौरान मिलेनिया के माथे पर बच्चों ने तिलक लगाकर मेहमान नवाजी की व साथ में उनकी आरती उतारी।

इस दृश्य को शायद मिलेनिया अमेरिका जाकर भी नहीं भूल पाई थीं यही कारण है कि स्वागत में लगाए गए टीके व आरती पर उन्होंने एक ट्वीट कर इस परंपरा की तारीफ़ की।

मिलेनिया नें कहा कि “प्यारी तिलक और आरती परंपरा के साथ मेरा स्वागत करने के लिए सर्वोदय स्कूल धन्यवाद !”

इसके अलावा उन्होंने स्कूल के छात्रों व शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया, कहा कि “नई दिल्ली के सर्वोदय स्कूल में अविस्मरणीय दोपहर ! असाधारण छात्रों और शिक्षकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद। छात्रों के पास खुशी और आत्मविश्वास देखना, ये अद्भुत है, बेहतरीन उदाहरण और उन बच्चों के लिए भावुक गुरु हैं, धन्यवाद।”

अंत में उन्होंने स्कूल के हैप्पीनेस क्लास की तारीफ़ कर इसे अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सीरिया के हमले में तुर्की के 33 जवान मरे, कश्मीर को पाक में शामिल करने की कर चूका है वकालत

Next Story

घुसपैठिया बताने वालों को 5000 ईनाम देगी MNS, कार्यकर्ताओं नें शुरू किया अभियान !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…