बनारस के घाटों पर 1000 महिलाओं ने एक स्वर में गाया शिव तांडव, भक्तिमय हुआ वातावरण

वाराणसी: आज पूरे भारत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ऐसे ही एक ही कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वाराणसी-अस्सी घाट पर 1000 महिलायों ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हाथ में दिया जलाकर शिव तांडव का पाठ किया।

शिव तांडव का गायन महिलाओं ने लयबद्ध व संगीतमय स्वर में किया जिससे घाट का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नई पहल:

इसके पहले आज एक अनोखी पहल में अलांयस एयर द्वारा आज नई दिल्ली से बरेली के लिए हवाई सेवा शुरू की गई. उड़ान भरने वाले इस विमान के सभी क्रू मेंबर्स महिलाएं हैं।

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। आइए आज के दिन हम सब, महिलाओं व पुरुषों के बीच असमानता पूर्णतया समाप्त करने का सामूहिक संकल्प लें।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साहस, शौर्य और समर्पण की प्रतीक नारी शक्ति को नमन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण सदैव मोदी सरकार की नीतियों का केंद्रबिंदु रहा है और ये गर्व की बात है कि आज हमारी मातृशक्ति आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पंजाब CM ने मोहाली में IPL मैच नहीं कराने का सवाल उठाया, कहा- मुंबई में हो सकता है तो…!

Next Story

बाटला हाउस एनकाउंटर: पुलिस इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की हत्या में आतंकी आरिज खान दोषी करार

Latest from हरे कृष्णा