470 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट का ठेका चीन की बजाय भारतीय कंपनी को, खिसियाई कंपनी पहुंची कोर्ट !

नई दिल्ली: 470 करोड़ के चीनी कम्पनी के ठेके को रद्द कर भारतीय कम्पनी को मिलेगा काम करने का मौका।

भारत व चीन के बीच उपजे सीमा विवाद के बाद भारत नें कई चीनी कम्पनियों के ठेके रद्द कर दिए थे। वहीं हाल ही में भारतीय रेलवे ने सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य पर खराब प्रगति के लिए चीनी कंपनी के 470 करोड़ रुपये के अनुबंध को समाप्त कर दिया था। अब इसके कुछ दिनों बाद, एक भारतीय कंपनी नें रेलवे के अधूरा काम पूरा करने की इच्छा जताई है। हाल ही में, केके बिड़ला समूह ने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर अधूरे सिग्नलिंग और टेलीकम्यूनिकेशन के काम को पूरा करने में दिलचस्पी दिखाई है।

KK बिड़ला समूह द्वारा प्रबंधित भारत की सबसे पुरानी रेलवे इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक, टेक्समको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने DFC प्रोजेक्ट की क्रियान्वित करने वाली कंपनी, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DFCCIL) को अधूरे काम को पूरा करने का प्रस्ताव लिखा है।

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की एक शाखा, कालिंदी रेल निर्माण ने तकनीकी रूप से अनुमोदन प्राप्त किया था। और वर्ष 2016 के निविदा में दूसरी सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी थी।

कंपनी के प्रस्ताव में कहा गया है कि वह परियोजना के समग्र हित में और राष्ट्रीय हित में (अनुबंध) पैकेज लेने की संभावना का पता लगा रही है। एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार शेष वित्तीय कार्य इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले से स्थापित चीनी कंपनी का सिग्नलिंग सिस्टम अन्य प्रणालियों के साथ कितना अनुकूल है। कंपनी के कार्यकारी ने आगे कहा कि हिताची के साथ साझेदारी में टेक्समाको पहले से ही पश्चिमी डीएफसी में रेवाड़ी से वड़ोदरा तक सबसे बड़ा सिग्नलिंग कार्य कर रहा है।

डीएफसीसीआईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आमतौर पर मानसून के दौरान कोई काम नहीं होता है। अधिकारी ने कहा कि डीएफसीसीआईएल इस समय का उपयोग औपचारिकताओं को खत्म करने के लिए करना चाहता है ताकि बरसात का मौसम खत्म होते ही काम शुरू हो सके। रिपोर्ट में कहा कि निविदा के शेष कार्य को राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा और नई कंपनी का चयन करने के लिए फिर से बोली प्रक्रिया होगी। 470 करोड़ रुपये के अनुबंध को खोने के बाद, चीनी कंपनी ने अनुबंध समाप्ति पर DFCCIL के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’


+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जर्मनी में स्कूलों में मुस्लिम लड़कियों के बुर्के पहनने पर रोक, कहा- ‘स्वतंत्र समाज का हिस्सा नहीं’

Next Story

दलित युवक ने महिलाओं से भरी कार पर किया हमला तो थाने में दरोगा फिरोज शाह ने पीट कर गंजा किया

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…