नवोदय स्कूल : 50% दलित छात्रों सहित 5 साल में 49 आत्महत्याएं, 2860 करोड़ 2016-17 का खर्च

नईदिल्ली : जवाहर नवोदय विद्यालय समिति देश भर में उन छात्रों के लिए एक ऐसा आवासीय स्कूल है जो गाँवों से आते हैं | गरीब, दलित छात्रों के पढ़ने का सपना इन्ही हास्टल वाली स्कूलों में पूरा हो पाता है क्योंकि देश में ज्यादातर प्राइवेट स्कूल पढ़ाई के नाम पर भारी भरकम फीस वसूलते हैं |

2013-17 के बीच 49 छात्रों नें की आत्महत्याएं : RTI में खुलासा 

अपने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मशहूर जवाहर नवोदय स्कूल पिछले कुछ सालों से एक गंभीर समस्या से गुजर रहा है | इंडियन एक्सस्प्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार RTI में खुलासा हुआ है कि नवोदय स्कूलों में पिछले 5 सालों में आत्महत्याओं का आंकड़ा 50 के पास पहुंच गया है |

एक आंकड़े के अनुसार कुल 49 आत्महत्याएं की गईं जिसमें 42 छात्रों नें फांसी लगाकर आत्महत्याएं की हैं | जिनकी बाडी या तो छात्रों के दोस्तों को मिली या स्कूल स्टाफ को |

दूसरा आंकडा और परेशान करने वाला है कि इसमें 11 छात्र 11वीं कक्षा के थे और 15 छात्र कक्षा 12 के | इसमें आधे से अधिक छात्र दलित थे या जनजातीय यानी ऐसे में सरकार के लिए ये समस्या काफ़ी सोचने वाली है |

सरकार नें पिछले सत्र में किए 2860 करोड़ रुपए खर्च, परीक्षा परिणाम बेहतर :

नवोदय विद्यालय की शुरुआत साल 1985-86 में हुई थी जिसके बाद से इसका स्तर लगातार बढ़ता चला गया | और यह आज पूरे देश में अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए पर्याय बन चुकी है |

नवोदय विद्यालय की एक आधिकारिक सूचना के अनुसार पिछले बजट यानी 2016-17 में सरकार नें स्कूल को कुल 2860.06 करोड़ रुपए दिए थे | जिसमें से 2555.32 करोड़ रुपए स्कूल नें विभिन्न कामों में खर्च किया | इसके अलावा 304,74 करोड़ क्लोजिंग बैलेंस के रूप में बचे थे |

अब बात करें पिछले कुछ सालों के परीक्षा परिणामों की तो इस स्कूल के आसपास न तो प्राइवेट स्कूल हैं न CBSE के और स्कूल | इसका परिणाम कक्षा 10 का 99% रहा बल्कि 12वीं में ये परिणाम 95% रहा |

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

JNU में सिर्फ 90 वोट से हारने वाली युथ फॉर इक्वलिटी फिर लड़ेगी जातिगत नीतियों के खिलाफ

Next Story

कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है ! धोनी की T-20 में वापसी

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…