बैतूल: मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने मंगलवार को आरएसएस मुख्यालय नागपुर में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मारपीट करने की धमकी देने पर महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण बनकर के खिलाफ मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में उनके कथित भाषण के लिए केस दर्ज किया है।
बैतूल के कोतवाली पुलिस स्टेशन में धारा 505 (2) (सार्वजनिक उकसावे और सार्वजनिक उकसाने के इरादे से बयान दिए जाते हैं) और 506 (आपराधिक धमकी) भाजपा बैतूल जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने कहा, “नागपुर से दिल्ली के रास्ते में बैतूल में किसानों की एक रैली के दौरान, किसान नेता अरुण बनकर ने सोमवार को जिले के मुलताई में शहीद किसान स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित की और किसानों को भी संबोधित किया। बनकर ने अपने भाषण में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों पर गोलियां बरसाएंगे, तो हम नागपुर में आरएसएस प्रमुख के साथ आरएसएस मुख्यालय को उड़ा देंगे।”
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। शिकायतकर्ता आदित्य बाबला शुक्ला ने कहा, “अरुण बनकर जनता को उकसा कर समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार करे।”