लखनऊ: जिस घर में काम कर रहा था कारपेंटर गुलफाम उसी की चाकू मारकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला के घर में काम कर रहे कारपेंटर द्वारा चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

महिला की चाकू से गोदकर बर्बर हत्या करने का मामला गोमतीनगर क्षेत्र का है जहां बुधवार को घर में काम कर रहे कारपेंटर ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। कारपेंटर पिछले एक माह से महिला के घर में काम कर रहा था। कारपेंटर गुलफाम ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस समय घर में 2 बच्चे भी मौजूद थे। फिरहाल पुलिस ने आरोपी कारपेंटर को गिरफ्तार कर लिया है।

Deceased and Accused (Pic : Twitter)

बच्चो ने पापा को कॉल कर दी घटना की सूचना

गोमतीनगर में डॉ हर्ष अग्रवाल के मकान पर पिछले 1 महीने से दो कारपेंटर काम पर लगे हुए थे। कारपेंटर गुलफाम ने हर्ष अग्रवाल की पत्नी रुचि अग्रवाल से बुधवार दोपहर अचानक बहस शुरू कर दी। जिसके बाद गुलफाम ने रुचि अग्रवाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के वक्त घर में दो बच्चे मौजूद थे जिन्होंने कॉल करके पिता को सूचना दी। ADCP के मुताबिक आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एडवांस पैसे मांग रहा था गुलफाम

जानकारी के मुताबिक, कार्पेंटर गुलफाम हर्ष अग्रवाल के यहां दिहाड़ी पर काम कर रहा था, जिसके अनुसार उसका प्रतिदिन हिसाब किया जाता था। किंतु पिछले 15 दिनों से कारपेंटर गुलफाम महिला से एडवांस में रुपयों की मांग कर रहा है जिसको देने से महिला ने कई बार विरोध किया। बुधवार दोपहर में इसी बात को लेकर बहस हो गई और कारपेंटर गुलफाम ने रुचि अग्रवाल के चाकू से गोदकर बर्बर हत्या कर दी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फ़र्ज़ी मुकदमों से परेशान युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर ख़ुदकुशी की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती

Next Story

झारखंड: टॉफी का लालच देकर 7 वर्षीय बच्ची को दुकान बुलाया, रेप किया, आरोपी इक़बाल गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…