दलित बसपा नेता ने डाली ब्राह्मण विरोधी पोस्ट, मायावती ने किया निष्काषित

उत्तर प्रदेश(भारत):- यूपी में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता को फेसबुक पर ब्राह्मण विरोधी पोस्ट डालना बहुत भारी पड़ गया है। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष संजय भारती पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी में विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष का औदा विधायक से भी बड़ा होता है।

जैसे ही मामला बसपा अध्यक्ष मायावती की जानकारी में आया, मायावती ने ब्राह्मण बिरादरी की नाराजगी से बचने के लिए तुरंत संजय भारती के निष्कासन का फरमान सुना दिया। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग 10% वोटर ब्राह्मण हैं।

ऐसे में जब सभी राजनीतिक पार्टियां दलितों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही हैं, वहीँ मायावती ने सवर्णों को साधने की कोशिश तेज कर दी है।

दूसरी तरफ पार्टी से निकाले गए संजय भारती का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों या अन्य किसी जाति के खिलाफ कोई भी पोस्ट नहीं की है। संजय भारती ने कहा कि किसी ने मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया होगा और उसने ऐसे कमैंट्स पोस्ट किये होंगे। संजय ने दावा किया है कि कुछ बसपा नेता उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से पार्टी बनी है मैं पार्टी के साथ हूँ और उसको उठाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संजय भारती ने कहा है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने की शिकायत पुलिस में की है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Human Rights Council में भारत की जीत, जानिए क्या हैं इसके मायने

Next Story

पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के सपनों के प्रोजेक्ट “इन्वेस्टर्स समिट” में हुआ घोटाला

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…