दलित युवती ने ऊंची जाति के युवक से की शादी, पति व जेठ को SC/ST एक्ट में जेल

मीरजापुर: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में परिवार की मर्जी के खिलाफ अंतर्जातीय विवाह करना एक दलित युवती और उसके पति की जान पर बन आया है।

दलित युवती के अंतर्जातीय विवाह करने से खफा परिवार के लोग युवती को जान से मारने व उसके पूरे ससुराल जनों  को जेल भेजवाने की धमकी दे रहे हैं। मजबूर युवती ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

मामला शहर कोतवाली अंतर्गत जलालपुर गांव का है। वर्षा नट ने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से 11 अक्टूबर 2019 को अपने से ऊंची जाति के अभिषेक कुमार प्रजापति से कोर्ट मैरेज की थी। जिससे युवती के घर वाले नाराज हैं और इसे अपने आन बान शान से जोड़कर देख रहे हैं। झूठी शान के लिए दलित युवती के परिजन अपनी बेटी और उसके सुहाग की जान लेने पर आमादा है।

कई बार दलित युवती के माता-पिता अन्य लोगों के साथ ससुराल आकर गाली-गलौज कर मारपीट भी किए। गांव वालों के समझाने-बुझाने पर शांत तो हुए मगर शादी से नाराज परिवार वाले युवती और उसके ससुराल वालो को जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस को कई बार सूचित किया गया मगर कोई कारवाई नहीं हुई।

युवती के पति व जेठ को झूठे केस में फंसाकर एससी एसटी एक्ट लगाया:

युवती ने आरोप लगाया कि मायके वाले सगी भतीजी को सामने खड़ा कर पति व जेठ के खिलाफ पास्को एक्ट व एससी एसटी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पति व जेठ को पकड़कर थाने ले गई।

युवती ने जताई परिवार वालों से जान को खतरा:

युवती ने महिला आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, डीआइजी, एडीजी व पुलिस अधीक्षक को पत्रक भेजकर अपने जान को खतरा बताते हुए मामले की जांच करने व फर्जी मुकदमा को खत्म करने के साथ ही न्याय की गुहार लगाई है।

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘समुदायों में असंतोष पैदा करने की संभावना’: दिल्ली पुलिस ने AAP MLA अमानतुल्लाह पर दर्ज की FIR

Next Story

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में न हो आरक्षण, योग्यता के आधार पर हो चयन: बीजेपी विधायक

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…